Karnataka BJP: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने कर्नाटक में अपने विधायक पर एक्शन लेते हुए पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. बीजेपी ने कर्नाटक के बीजापुर शहर से विधायक बसंगौड़ा पाटिल यतनाल को वरिष्ठ नेता बीएस येदियुरप्पा के खिलाफ बयानबाजी और पार्टी का अनुशासन तोड़ने के आरोप में छह साल के लिए निष्कासित कर दिया है. पार्टी की केंद्रीय अनुशासन समिति ने 26 मार्च, 2025 को यतनाल को एक पत्र जारी कर उनके निष्कासन की घोषणा की.
पार्टी के अनुशासन का किया उल्लंघन
बीजेपी की केंद्रीय अनुशासन समिति के अनुसार उन्होंने 10 फरवरी को भेजे गए कारण बताओ नोटिस के लिए विधायक बसंगौड़ा पाटिल के जवाब की समीक्षा की. जिसमें यह पाया गया कि उन्होंने पार्टी के अनुशासन का कई बार उल्लंघन किया. उनके अच्छे व्यवहार की वजह से पार्टी ने पहले की बार उन्हें आश्वासन दिया था, इसके बावजूद उन्होंने पार्टी अनुशासन का उल्लंघन किया.
येदियुरप्पा के खिलाफ कर चुके हैं बयानबाजी
बीजेपी अनुशासन समिति के सदस्य सचिव ओम पाठक का ओर से हस्ताक्षरित आदेश में कहा गया है कि बसंगौड़ा पाटिल को पार्टी में उनके पूर्व के सभी पदों से भी हटा दिया गया है. बीजेपी विधायक बसंगौड़ा पाटिल ने बीते कुछ दिनो में कई आपत्तिजनक टिप्पणियां की हैं. उन्होंने बीएस येदियुरप्पा के खिलाफ भी खूब बयानबाजी किया है. उन्होंने दिसंबर 2023 को अपनी ही पार्टी को चेतावनी दे दी थी. उन्होंने कहा था कि अगर उन्हें पार्टी से निकाला गया तो वे कोविड-19 महामारी के दौरान बीएस येदियुरप्पा सरकार में हुए 40 हजार करोड़ रुपये के कथित घोटालों का खुलासा कर देंगे.
बसनगौड़ा पाटिल यतनाल को साल 2023 में ही सोनिया गांधी के लिए की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के लिए चुनाव आयोग ने नोटिस जारी किया था. उन्होंने यह भी कहा था कि जवाहरलाल नेहरू भारत के पहले प्रधानमंत्री नहीं थे. उन्होंने सुभाष चंद्र बोस को भारत का पहला पीएम बताया था.