Breaking News

कर्नाटक: मैसूर थाना क्षेत्र में एक युवक की हत्या कर दी गई, माता-पिता ने आरोप लगाया कि युवक की हत्या उसकी एक्स गर्लफ्रेंड के परिवार वालों ने कराई

कर्नाटक के मैसूर थाना क्षेत्र में एक युवक की हत्या कर दी गई. उसके माता-पिता ने आरोप लगाया है कि युवक की हत्या उसकी एक्स गर्लफ्रेंड के परिवार वालों ने कराई है. उन्होंने गर्लफ्रेंड के परिजनों के खिलाफ केस भी दर्ज करा दिया है. मृतक की पहचान हासन के होलेनर्सीपुरके रहने वाले 24 साल के सुदीप के रूप में हुई है, जिसका एक युवती के साथ पिछले 5 साल से अफेयर चल रहा था, लेकिन कुछ दिन पहले उनका ब्रेकअप हो गया था.

होलेनर्सीपुर के दसैया और गीता का बेटा सुदीप हासन में रहकर एक फैक्ट्री में काम करता था. कुछ दिन पहले बीमारी के कारण उसने काम से छुट्टी ली थी और अपने घर होलेनर्सीपुर में आकर रह रहा था. सुदीप मैसूर की रहने वाली एक युवती के साथ पांच साल से रिलेशनशिप में था, लेकिन कुछ दिन पहले दोनों का ब्रेकअप हो गया था. युवती की शादी किसी और युवक के साथ तय हो गई थी. इसी वजह से उसने सुदीप के साथ रिश्ता खत्म कर लिया था, लेकिन सुदीप इस बात से नाराज था. वह ब्रेकअप के बावजूद प्रेमिका के साथ रहने की जिद पर अड़ा था. वह अपने घर वालों से भी यही कहता था कि अगर वह शादी करेगा तो उसी लड़की से करेगा. वरना नहीं करेगा.

एक्स गर्लफ्रेंड के परिजन पर लगाया आरोप

इसी बीच शनिवार, 11 अक्टूबर को सुदीप बाइक लेकर अपने घर से निकला और काफी देर तक वापस नहीं लौटा. सुदीप के परिजनों ने सुदीप को रात भर हर जगह ढूंढा, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला. जब उन्होंने सुदीप को फोन करने की कोशिश की, तो भी फोन नहीं लगा. इसके बाद रविवार सुबह सुदीप का शव सड़क पर पड़ा मिला. सुदीप के माता-पिता का आरोप है कि सुदीप की गर्लफ्रेंड के परिजन ने ही सुदीप की हत्या की है और इसे एक दुर्घटना का रूप देने की कोशिश की है.

सड़क पर खून से लथपथ मिला शव

बताया जा रहा है कि सुदीप का शव सड़क पर खून से लथपथ हालत में मिला था, जबकि उसकी बाइक पर एक भी खरोंच नहीं थी. बाइक और शव एक ही तरफ पड़े थे और साथ ही शव को पत्तों से ढका गया था. ऐसे में सुदीप के परिजन ने आरोप लगाते हुए कहा कि युवती ने हमारे बेटे को मिलने के लिए बुलाया और फिर उसकी हत्या करा दी और मैसूर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत एस अंकनहल्ली के पास उसे फेंक दिया. मैसूर पुलिस ने सुदीप की हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है.

 

About admin

admin

Check Also

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में दो बच्चों की मां और ब्यूटी पार्लर संचालिका पर 16 साल के किशोर को भगाने का आरोप लगा

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. यहां दो …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *