Breaking News

दिल्ली की शकूर बस्ती से विधायक चुनकर आए करनैल सिंह ने कहा कि वक्फ बोर्ड को खत्म करना जनता की मांग, खत्म होने पर ही सभी धर्मों में समानता आएगी.

Delhi: दिल्ली में बीजेपी को जीते हुए अभी कुछ दिन हुए हैं, पार्टी की तरफ से अभी सीएम का ऐलान तक नहीं किया गया है, लेकिन सरकार के गठन से पहले ही कई बीजेपी विधायकों ने विवादित बयान देना शुरू कर दिया है. शकूर बस्ती से बीजेपी विधायक निवार्चित हुए करनैल सिंह ने सोमवार (10 फरवरी) को वक्फ को लेकर बयान दिया है.

उन्होंने एबीपी न्यूज से बातचीत में कहा, “दिल्ली में वक्फ बोर्ड हिंदुओं की जमीन पर दावा कर रहा है, ऐसे में शीर्ष नेतृत्व को पत्र लिख कर दिल्ली में वक्फ बोर्ड को खत्म करने का अनुरोध करेंगे.” इतना ही नहीं करनैल सिंह के मुताबिक दिल्ली से लेकर कुंभ तक की जमीन पर वक्फ बोर्ड का दावा सामने आया है ऐसे में दिल्ली में वक्फ बोर्ड जिन जमीनों के कागज दिखा देगा उसे तो छोड़ देंगे लेकिन जिसके कागज नहीं दिखा पाया उसे हिंदुओं को वापस देंगे. करनैल सिंह ने आगे ये भी कहा कि वक्फ बोर्ड को खत्म करना जनता की मांग है ऐसे में इसके खत्म होने पर ही सभी धर्मों में समानता आएगी.

अरविंद केजरीवाल पर साधा निशाना
करनैल सिंह ने आम आदमी पार्टी और उसके नेताओं पर भी निशाना साधा और कहा, “पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सरकार ने रोहिणी में वक्फ बोर्ड को करोड़ों रुपये देने का वादा किया था, लेकिन अब उनकी सरकार नहीं रही. साथ ही उन्होंने कहा कि तिहाड़ जेल के बाहर पोस्टर लगे हुए हैं कि केजरीवाल को वापस लाना है ऐसे में अरविंद केजरीवाल को वापस जेल ही जाना जाना है.”

मोहन सिंह ने मुस्तफाबाद का नाम बदलने का किया था ऐलान
बता दें कि 5 फरवरी को मतदान के दिन मुस्तफाबाद से भाजपा से निर्वाचित विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने एबीपी न्यूज से बातचीत करने पर दावा किया था कि उनका लक्ष्य 2026 से पहले मुस्तफाबाद का नाम बदल कर शिव विहार या फिर शिव पुरी बनाना है जिस पर कल आम आदमी पार्टी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी थी और उनके बयान का विरोध किया था. ऐसे में आज करनैल सिंह के बयान पर पूरी संभावना है कि विपक्षी दल से नया मुद्दा बनाएंगे.

बीजेपी के मंदिर प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक हैं करनैल सिंह
गौरतलब है कि करनैल सिंह ने शकूर बस्ती विधानसभा सीट से आप प्रत्याशी सत्येंद्र जैन को हराया है और इस चुनाव में करनैल सिंह सबसे अमीर प्रत्याशी थे. इतना ही करनैल सिंह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की पृष्ठभूमि से जुड़े हुए हैं और बीजेपी के मंदिर प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक भी हैं.

About admin

admin

Check Also

Sandeep Dikshit: कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने दिल्ली में नई सरकार की चुनौतियों का जिक्र करते हुए केंद्र और बीजेपी को घेरा कहा कि हमने तो बार-बार कहा है कि सीएजी की सारी रिपोर्ट टेबल्ड होनी चाहिए…

Delhis: कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने दिल्ली में नई सरकार की चुनौतियों का जिक्र करते हुए …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *