Breaking News

Kanpur: पूत कपूत बहुत सुने हैं लेकिन माता कुमाता नहीं सुनी, लेकिन ऐसा कलयुग आया है जहां मां की हैवानियत देखिए

पूत कपूत बहुत सुने हैं लेकिन माता कुमाता नहीं सुनी थी. लेकिन ऐसा कलयुग आया है जहां रिश्तों की कीमत खत्म होती जा रही है. ताजा मामला यूपी के कानपुर से सामने आया जहां एक मां ने अपने ही बेटे को मारने के लिए किसी और को सुपारी दे दी. मां ने बाकायदा सुपारी किलर को हायर किया ताकी बेटे को बेरहमी से मारा जा सके. किलर ने महिला के बेटे के गला काट कर उसकी लाश को एक कुएं में फेंक दिया और इस मां की हैवानियत देखिए इसी ने बेटे की लाश की शिनाख्त भी की.

ये खौफनाक घटना सामने आई कानपुर के अनवरगंज कोतवाली क्षेत्र के इस्तिकाराबाद की है. यहां के रहने वाला नदीम की चार जून को गला काटकर हत्या कर दी गई थी. हत्यारों ने उसके शव को उन्नाव जिले के आजगेंन कोतवाली क्षेत्र में दरबारी खेड़ा के पास कुएं में फेंक दिया गया था. इसके बाद मृतक की शिनाख्त मां आरफा ने ही की थी. वहीं पूरी घटना के बाद मृतक की पत्नी से पूरे मामले में पूछताछ की गई. पत्नी ने मां पर हत्या का शक जताया. इस जानकारी के बाद पुलिस हत्या आरोपियों तक पहुंची और पूरे मामले का खुलासा हुआ.

अजमेर शिफ्ट होना चाहती थी मां

जानकारी लगी की मां आरफा संपत्ति बेचकर अजमेर शिफ्ट होना चाहती थी क्योंकि उसका उसके चचेरे भाई हसम से शादी का प्लान था. इसी चक्कर में वह नदीम के नाम कानपुर में कई बेशकीमती जमीनों पर अपना हक मांगकर उन्हें बेचकर पैसा इकट्ठा करना चाहती थी. नदीम इस को लेकर तैयार नहीं था. वह लगातार मां को जमीन बेचने के लिए मना कर रहा था, लेकिन महिला इस बात को मानने को तैयार नहीं थी. मां को ये लगने लगा था कि उसका बेटा उसकी नई जिंदगी के बीच एक रोड़ा बन रहा है. इसी बात से गुस्सा होकर इस मां ने अपने खुद के बेटे के सुपारी दे दी. महिला ने किलर को ढाई लाख रुपए दिए और अपने बेटे का कत्ल करने को कहा.

व्हाट्सएप चैटिंग से खुला राज

पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने एक दूसरे से फोन कॉल से कोई बातचीत नहीं की बल्कि व्हाट्सएप चैटिंग कर रहे थे. इसी चैटिंग से पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा किया. पूरी घटना सामने आने के बाद पुलिस ने मां समेत दो अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है. अजमेर के थाना गंज के रहने वाले सुपारी किलर सलीम को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और मां के कथित प्रेमी चचेरे भाई हसन अली को भी गिरफ्तार किया गया है. घटना के बाद से पूरे परिवार में शोक का माहौल है.

About Manish Shukla

Check Also

Gujarat By Election 2025: गुजरात उपचुनाव में प्रदेश की विसावदर और कड़ी विधानसभा सीट पर 19 जून को मतदान, उपचुनाव में बीजेपी और कांग्रेस अपनी-अपनी जीत का दावा कर रही, हालांकि त्रिकोणीय मुकाबले की उम्मीद

Gujarat By Election 2025: गुजरात में उपचुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. प्रदेश …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *