कानपुर: जिले के थाना महाराजपुर इलाके में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ का मामला सामने आया है। दरअसल, पुलिस की टीम ने वाहन चेकिंग के दौरान बदमाशों को रुकने का इशारा किया। इस पर बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग करनी शुरू कर दी। पुलिस ने बी बदमाशों पर जवाबी फायरिंग की। दोनों तरफ से चली गोलियों से एक बदमाश घायल हो गया, जिसको उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं पुलिस के जवान भी घायल हुए हैं। बदमाशों के नाम हिमांशु, अंकुश और हर्ष हैं।
