उत्तर प्रदेश के वाराणसी से दिल्ली आ रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में पथराव किया गया है. पथराव से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. पथराव की घटना कानपुर के पनकी रेलवे स्टेशन के पास हुई. पथराव से ट्रेन का शीशा टूट गया है. पुलिस ने पथराव की घटना के बाद अज्ञात पत्थरबाजों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
वाराणसी से दिल्ली आ रही ट्रेन संख्या 22435 वंदे भारत एक्सप्रेस के एसी चेयरकार कोच में कानपुर के पनकी स्टेशन के पास पथराव हुआ. इस घटना में वंदे भारत ट्रेन के सी-7 कोच का एक शीशा टूट गया. वहीं पत्थरबाजी से कोच के यात्रियों में हड़कंप मच गया. वंदे भारत ट्रेन के ड्राइवर के द्वारा पत्थरबाजी की सूचना कंट्रोल रूम को दी गई.
ड्राइवर की शिकायत के बाद आरपीएफ ने पनकी में अज्ञात पत्थरबाजों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जीआरपी, आरपीएफ की संयुक्त टीमों ने पनकी से भाऊपुर तक पेट्रोलिंग के साथ गश्त की है.
अज्ञात पत्थरबाजों के खिलाफ केस दर्ज
दिल्ली से वाराणसी के लिए चल रही 20 कोच वाली वंदे भारत ट्रेन पर पथराव किया गया है. रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को वंदेभारत ट्रेन तय समय से कानपुर सेंट्रल से थोड़ी देरी से रवाना हुई. ट्रेन 19.05 बजे जैसे ही पनकी स्टेशन के आउटर सिग्नल से प्रवेश कर रही थी वैसे ही सी-7 कोच पर पत्थरबाजी शुरू हुई. एक पत्थर सी-7 कोच के शीशे में लगा तो शीशा टूट गया. इससे कोच के यात्रियों में हड़कंप मच गया. पत्थरबाजी के डर के कारण कई यात्री तो सीटों से नीचे झुक गए. हालांकि पत्थरबाजी की इस घटना में किसी भी यात्री को नुकसान नहीं पहुंचा है.
C-7 कोच का टूटा शीशा
आरपीएफ एक अधिकारी ने बताया कि कानपुर सेंट्रल स्टेशन से चलने के बाद ट्रेन जैसे ही पनकी स्टेशन के पास पहुंची तो कुछ अज्ञात लोगों ने पत्थरबाजी की है. ड्राइवर ने ट्रेन पर पत्थरबाजी की जानकारी दी थी. ड्राइवर की शिकायत पर अज्ञात पत्थरबाजों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. पत्थरबाजी में ट्रेन के सी-7 कोट का शीशा टूट गया है.