कानपुर में एक ऐसा नजारा देखने को मिला जो शायद पहले कभी नहीं देखा गया. एक मामले में बदमाशी करने वाले आरोपियों को पुलिस ने ना सिर्फ गिरफ्तार किया बल्कि नंगे पैर उनकी सड़क पर परेड भी निकाली. इस दौरान आरोपियों ने अपराध से त्राहिमाम करते हुए कहा कि अब वो कभी गलती नहीं करेंगे. कभी गोली नहीं चलाएंगे. बदमाशों का माफी मांगने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. फिलहाल दो आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस बाकी आरोपियों की तलाश कर रही है.
कानपुर के जाजमऊ क्षेत्र के तिवारीपुर में रहने वाले राहुल कुमार अपने दोस्त मयंक के साथ शनिवार को अतुल्य चाय की दुकान पर चाय पी रहे थे. आरोप है कि कुछ देर बाद तीन चार युवक चाय की दुकान पर आए और राहुल का कॉलर पकड़ कर उसके साथ गाली गलौज करने लगे. जब राहुल के दोस्त मयंक ने बीच बचाव करने की कोशिश की तो आओपियों ने दोनों को जमकर पीटा. राहुल का आरोप है कि आईपी युवकों ने ना सिर्फ कट्टे से वार किया बल्कि उनके ऊपर फायर भी किया. शोर मचाने पर सभी आरोपी भाग गए.
पूरे मामले को लेकर राहुल ने थाने में 6 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई. मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने दुकान और आस पास के सीसीटीवी चेक किए और उसमें से दो आरोपी विशाल और अर्जुन को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार करने के बाद आरोपियों की दहशत क्षेत्र में खत्म करने के उद्देश्य से दोनों की नंगे पैर सड़क पर परेड निकाली गई. परेड के दौरान आरोपियों ने माफी मांगते हुए कहा कि अब वो कभी बदमाशी नहीं करेंगे कभी गोली नहीं चलाएंगे और हमको माफ कर दो. पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है और बाकी चार आरोपियों की तलाश की जा रही है.