कानपुर में वैलेंटाइन डे के दिन शादीशुदा गर्लफ्रेंड से विवाद होने पर बॉयफ्रेंड ने ट्रेन से कटकर अपनी जान दे दी. मृतक युवक के परिजनों ने उसकी गर्लफ्रेंड पर हत्या का आरोप लगाया जिससे घबराकर उसने भी जहर खा लिया. महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज जारी है. दोनों अलग-अलग धर्म से हैं.
पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. इस मामले में पुलिस का कहना है कि दोनों ही पक्ष ने पुलिस से संपर्क नहीं किया है. किसी ने कोई आरोप प्रत्यारोप नहीं लगाया है. शिकायत होने पर कार्रवाई की जाएगी. युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. रिपोर्ट आने के बाद हत्या या आत्महत्या के कारणों का पता लगेगा.
गांव की शादीशुदा महिला से थे प्रेम संबंध
कानपुर के चौबेपुर थाना इलाके के गांव भवानीपुर निवासी सलमान का गांव की ही महिला रीता कमल पत्नी सतीश से प्रेम संबंध था. सलमान और सतीश दोनों मिलकर पेंटिंग का काम करते थे. जब सतीश को सलमान औत अपनी पत्नी के बीच प्रेम संबंध की जानकारी हुई तो उसका दोनों से विवाद हुआ. सतीश ने सलमान के साथ काम करना बंद कर दिया. इसके बाद भी सलमान और रीता के बीच प्रेम संबंध बने रहे.
वैलेंटाइन डे की शाम हुआ दोनों में विवाद
4 महीने पहले सतीश दूसरे शहर में जाकर शटरिंग का काम करने लगा. इसका फायदा सलमान और रीता उठाने लगे. सलमान अकसर रीता के घर आता-जाता रहता था. बताया जाता है कि 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे की शाम सलमान रीता से मिलने उसके घर पहुंचा. किसी बात पर दोनों के बीच विवाद हो गया. गुस्से में सलमान घर से चला गया. देर रात तक वह अपने घर नहीं पहुंचा. सलमान के परिजन उसे तलाशते हुए रीता के घर पहुंचे. उन्होंने रीता से सलमान के बारे में पूछा. उसने कुछ भी बताने से मना कर दिया.
चौबेपुर के पास कासगंज रेलवे लाइन पर पड़ा मिला सलमान का शव
गुरुवार की सुबह चौबेपुर के पास कासगंज रेलवे लाइन पर एक युवक का शव मिलने की बात सामने आई. जब लोगों ने जाकर देखा तो वह शव सलमान का था. सलमान का शव रेलवे ट्रैक पर मिलने से परिजनों में कोहराम मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया. मृतक सलमान के परिजन उसकी हत्या का आरोप रीता पर लगाने लगे. वह उसके घर पहुंच गए और हंगामा करने लगे. इससे घबराई रीता ने घर में मौजूद कीटनाशक दवा पी ली जिससे उसकी हालत बिगड़ गई. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.