Kanpur News: आदर्श चौराहे में शामिल रामादेवी चौराहे का शनिवार को एडीसीपी ट्रैफिक शिवा सिंह ने स्टेयरिंग कमेटी के साथ दौरा किया। फतेहपुर की ओर से रामादेवी आने वाले टेंपो, ऑटो और ई-रिक्शों की वजह से चौराहे पर जाम लगता है।
तय हुआ कि रामादेवी से एचएएल गेट के बीच यू टर्न बना दिया जाए तो ये वाहन वहां पर सवारियां उतार वापस लौट जाएंगे।
शनिवार की दोपहर को मंडलायुक्त के आदेश के बाद स्टेयरिंग कमेटी ने दो घंटे तक रूटवार जाम के कारणों को जाना। अवैध स्टैंडों को भी हटाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एसीएम दो, एसीपी चकेरी दीपक कुमार, एआरटीओ अंबुज, टीआई प्रभारी आरके मिश्र, रोडवेज एआरएम, केस्को अभियंता और एनएचएआई के तकनीकी इंजीनियर अर्जुन डांगे मौजूद रहे।
चौराहे से थाने के सामने तक तीन कट होंगे बंद
एडीसीपी ट्रैफिक को प्रभारी टीआई आरके मिश्र और टीएसआई अखिलेश शर्मा ने बताया कि चौराहे से थाने के सामने तक तीन अवैध कट जाम की बड़ी वजह है। पीडब्ल्यूडी हाईवे विंग के अफसरों से कहा गया कि तत्काल इन्हें बंद करा रिपोर्ट दें।
सब्जी मंडी दूसरी जगह शिफ्ट कराएं
चकेरी थाने के सामने और सर्विस लेन पर लगने वाली अवैध सब्जी मंडी को दूसरी जगह शिफ्ट कराया जाए। अफसरों ने बताया कि जगह खोजी जा रही है। फौरी तौर पर तय हुआ कि तब तक इसे पुल के नीचे शिफ्ट कराएं ताकि ट्रैफिक निर्बाध चलता रहे।