Breaking News

KANPUR CRIME:एक टीचर के द्वारा छात्र को पीटने का मामला सामने कान से खून बहने और जबड़ा सूज गया

KANPUR CRIME:उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक टीचर के द्वारा छात्र को बुरी तरह पीटने का मामला सामने आया है. आरोप है कि टीचर ने बच्चे को होमवर्क न करने पर उसके कान पर एक साथ कई थप्पड़ मारे. इस वजह से उसके कान से खून बहने लगा और जबड़ा सूज गया.

इसके बाद छात्र के परिवार वालों ने स्कूल के बाहर आरोपी टीचर के खिलाफ हंगामा काटा. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है. फिलहाल आरोपी टीचर को स्कूल से सस्पेंड कर दिया गया है.

 

दादा मियां बेकनगंज के रहने वाले मोहम्मद फैसल अतीक का 10 वर्षीय बेटा कानपुर के कैंट में स्थित इंग्लिश मीडियम स्कूल में पांचवी क्लास में पढ़ता है. इसका नाम अब्दुल्ला है. पिता अतीक ने इस दौरान बताया कि 9 फरवरी को स्कूल के छठें पीरियड के दौरान कम्प्यूटर टीचर ने होमवर्क न करके लाने पर बेटे अब्दुल्ला को पीटना शुरू कर दिया. लगातार पीटने के बाद आरोपी टीचर ने पीड़ित छात्र को धमकी दी और कहा कि अगर उसने इसके बारे में किसी को घर पर बताया तो अच्छा नहीं होगा. इस टीचर का नाम विक्रांत थॉमस बताया जा रहा है.

 

मायूस अब्दुल्ला जैसे ही दोपहर को स्कूल से वापस घर आया तो वह दर्द से कराह रहा था. मां के पूछने पर अब्दुल्ला ने बताया कि होमवर्क न करने पर कम्प्यूटर वाले टीचर ने उसके कान पर आंठ से दस थप्पड़ लगातार मारे हैं. इस वजह से उसका कान और जबड़ा दोनों दर्द कर रहे थे. मां ने अब्दुल्ला का कान देखा तो कान से खून निकल रहा था, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस बीच अब्दुल्ला के पिता ने शनिवार यानि 10 फरवरी को स्कूल में शिकायत भी दर्ज कराई लेकिन आरोपी टीचर पर कोई भी एक्शन नहीं लिया गया.

 

पुलिस जुटी जांच में

स्कूल की ओर से कोई सुनवाई न होने पर अब्दुल्ला के परिवार वालों ने 12 फरवरी को स्कूल के सामने जमकर हंगामा किया. इस दौरान पिता अकील के पास स्कूल की ओर से मैसेज आया कि आरोपी टीचर विक्रम थॉमस को स्कूल से सस्पेंड कर दिया गया है. वहीं सूचना मिलने पर कैंट पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है.

About admin

admin

Check Also

उत्तर प्रदेश: गोरखपुर से चलने या यहां से आने-जाने वाली 122 ट्रेनों का समय अगले 22 दिन तक बदलेगा, डोमिनगढ़ से गोरखपुर जंक्शन-कैंट के बीच तीसरी लाइन बिछाने का काम चल रहा इसलिए मेगा ब्लॉक किया गया

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से अगर आप ट्रेन से यात्रा करने वाले हैं, तो ये …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *