Kanpur:-उत्तर प्रदेश के कानपुर में शहर के बीचों-बीच घनी आबादी वाले इलाके मूलगंज में एक तेज धमाका होने की खबरें हैं. बताया जा रहा है कि धमाके में कई लोग घायल हो गए हैं. मूलगंज जहां ब्लास्ट हुआ है, वह पटाखों का बड़ा बाजार है. दिवाली के त्यौहार में मूलगंज बाजार में पटाखों का बड़ा व्यापार होता है. धमाका अभी कुछ समय पहले हुआ है. घायलों को कानपुर के सरकारी अस्पताल उर्सला में उपचार के लिए भेजा गया है. बताया जा रहा है कि ब्लास्ट में 8 लोग घायल हुए हैं.
दो स्कूटर खड़े थे, अचानक हुआ विस्फोट
संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) आशुतोष कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया, “मूलगंज थाना अंतर्गत मिश्री बाजार इलाके में आज दो स्कूटर खड़े थे, जिनमें विस्फोट हो गया। यह घटना शाम करीब 7:15 बजे हुई… कुल 6 लोग घायल हैं, सभी का इलाज चल रहा है और वे खतरे से बाहर हैं।”
फोरेंसिक टीम घटनास्थल पर मौजूद
जेसीपी ने बताया कि फोरेंसिक टीम घटनास्थल पर मौजूद है। हमने स्कूटर का पता लगा लिया है, और जो लोग इसे चला रहे थे, उनसे भी पूछताछ की जाएगी। यह एक दुर्घटना है या कोई साजिश, यह बाद में ही पता चलेगा।
कानपुर के सीएमओ ने बताया कि उर्सला अस्पताल में आठ लोगों को लाया गया था। इनमें चार लोगों की हालत गंभीर थी। इन्हें लखनऊ रेफर कर दिया गया है। चारों को 108 एंबुलेंस से लखनऊ भेजा गया है। दो लोग अभी उर्सला अस्पताल में ही इलाज करा रहे हैं। जबकि दो लोगों ने अपना इलाज कराने के बाद घर चले गए हैं।
RB News World Latest News