Kanpur:-गुजैनी थानाक्षेत्र के जरौली फेज-2 निवासी प्राइमरी स्कूल के शिक्षक का शव मंगलवार सुबह मकान की तीसरी मंजिल पर बने कमरे में रस्सी के सहारे लटकता मिला। पड़ोसियों की सूचना पर फॉरेंसिक टीम संग मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। परिजन आत्महत्या की वजह नहीं बता सके।
मूलरूप से चौबेपुर के मालों के ग्राम बजरहा पुरवा निवासी राजवीर कुरील (40) गुजैनी के जरौली फेज-2 में रहते थे। वह कानपुर देहात के मैथा में प्राइमरी स्कूल में शिक्षक पद पर तैनात थे। बड़े भाई जयदीप ने बताया कि तीन भाईयों में राजवीर दूसरे नंबर पर था जबकि सुनील सबसे छोटा है। उनकी पत्नी उर्वशी बड़ा चौराहा पर स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में कैशियर हैं। परिवार में 9 वर्षीय आर्यन व 9 माह की बेटी वैष्णवी है। राजवीर रोज की तरह सोमवार को भी स्कूल गए थे। देर शाम वापस लौटने के बाद परिवार के साथ खाना खाकर सोने चले गए। मंगलवार सुबह जब वह कमरे में नहीं मिले तो पत्नी उन्हें आवाज देकर ढूंढने लगीं। कॉल किया तो मोबाइल कमरे में रखा मिला। उर्वशी उसे तलाशते हुए जब मकान के तीसरी मंजिल पर बने कमरे में पहुंची तो राजवीर का शव पंखे के कुंडे में रस्सी के सहारे लटकता मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। गुजैनी थाना प्रभारी विनय तिवारी ने बताया कि परिजन आत्महत्या की वजह नहीं बता सके हैं। मौके पर जांच में कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। न ही परिजनों ने किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है।
दो दिन पहले हुआ था बेटी का मुंडन
जयदीप के अनुसार राजवीर ने कभी किसी प्रकार की समस्या नहीं बताई। अभी दो दिन पहले ही वैष्णवी का मुंडन हुआ था। हाल में एक कार भी खरीदकर लाए थे। इसके बाद इस तरह का कदम उठाने से वह लोग स्तब्ध हैं।