Breaking News

कानपुर: मेस्टन रोड पर स्थित मिश्री बाजार में देर शाम जोरदार धमाका दो स्कूटी में हुआ, जिससे धमाके की चपेट में आने से चार से पांच लोग घायल

कानपुर में मेस्टन रोड पर स्थित मिश्री बाजार में बुधवार देर शाम जोरदार धमाका हुआ. ये धमाका दो स्कूटी में हुआ, जिससे बाजार में अफरातफरी मच गई. धमाके की चपेट में आने से चार से पांच लोग घायल हो गए. आनन-फानन में घायलों को उर्सला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दो की हालत गंभीर बताई जा रही. मौके पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम जांच कर रही हैं. धमाके की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है. पुलिस कमिश्नर रघुवीर लाल भी पुलिस टीम के साथ मौके पर मौजूद हैं और जांच-पड़ताल कर रहे हैं.

500 मीटर दूर तक सुनाई दी धमाके की आवाज

घटना मूलगंज थाना क्षेत्र के मेस्टन रोड स्थित मिश्री बाजार में बुधवार शाम करीब 7:30 बजे हुई. शाम का समय होने के चलते बाजार में काफी चहल-पहल थी. इसी बीच मिश्री बाजार में सड़क किनारे खड़ी दो स्कूटी में जोरदार धमाका हुआ. धमाके की आवाज करीब 500 मीटर दूर तक सुनाई दी, जिसे सुनकर लोग सहम गए. वहीं घटनास्थल के आसपास मौजूद लोगों में अफरातफरी मच गई. लोग इधर-उधर भागने लगे.

पुलिस कमिश्नर भी घटनास्थल पर पहुंचे

इसी बीच धमाके की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने देखा तो करीब से चार से पांच लोग घायल अवस्था में पडे थे. आनन-फानन में पुलिस ने सभी को उर्सला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां दो की हालत गंभीर बनी हुई है. इसी बीच पुलिस कमिश्नर रघुवीर लाल भी पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए. उनके साथ फॉरेंसिक और बम स्क्वायड टीम भी थी. दोनों टीमों ने घटनास्थल पर जांच-पड़ताल शुरू कर दी.

घटनास्थल पर जांच-पड़ताल के बाद पुलिस कमिश्नर रघुवीर लाल उर्सला हॉस्पिटल पहुंचे. घायलों से मिलने के बाद उन्होंने बताया कि आठ लोगों को यहां लाया गया था. इनमें से दो लोग मामूली रूप से घायल थे, जिनको प्राथमिक इलाज के बाद घर भेज दिया गया. वहीं छह लोग गंभीर घायल थे. इनको अस्पताल में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है.

धमाके की वजह क्या?

मिश्री बाजार में धमाका क्यों हुआ, इसकी वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है. पुलिस कमिश्नर रघुवीर लाल ने भी इस बारे में कुछ नहीं बताया. हालांकि मौके पर बम स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम मौजूद है. ऐसे में ब्लास्ट का भी अंदेशा जताया जा रहा है, लेकिन इसको लेकर अभी तक पुलिस कमिश्नर रघुवीर लाल की तरफ से कोई बयान नहीं दिया गया है. वहीं कुछ लोग पटाखे में धमाका बता रहे हैं. लोगों का कहना है कि स्कूटी में पटाखा रखा था और वही ब्लास्ट हो गया.

About admin

admin

Check Also

मुख्यमंत्री ने धुले में बीजेपी के चार पार्षदों के निर्विरोध निर्वाचित होने पर मतदाताओं को धन्यवाद दिया.

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आगामी नगर निकाय चुनावों में सत्तारूढ़ ‘महायुति’ की 68 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *