Breaking News

कन्नौज: रेलवे स्टेशन पर निर्माणाधीन आधा लेंटर भरभरा कर गिर गया, लेंटर गिरने से कई लोगों के दबे होने की आशंका, राहत और बचाव कार्य जारी

उत्तर प्रदेश के कन्नौज रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा हो गया. इस हादसे के बाद स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई. रेलवे स्टेशन पर निर्माणाधीन आधा लेंटर भरभरा कर गिर गया. वहीं लेंटर गिरने से कई लोगों के दबे होने की आशंका है. मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है. वहीं जानकारी के मुताबिक, अब तक 18 लोगों को मलबे के नीचे से निकाला गया है. जिस वक्त हादसा हुआ उस वक्त मौके पर 24-25 मजदूर काम कर रहे थे. अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत करोड़ों की लागत से स्टेशन पर विकास कार्य चल रहा. जिस दौरान ये हादसा हुआ है. हादसे के बाद स्टेशन पर हड़कंप चम गया.

मौके पर मौजूद स्थानीय प्रशासन मलबे में दबे मजदूरों को निकालने का काम कर रहा है. अभी तक 18 मजदूरों को निकाला गया है. जबकि अन्य दबे मजदूरों को जेसीबी की मदद से निकाले जाने का काम जारी है. घटनास्थल पर स्थानीय प्रशासन और रेलवे के कई अधिकारी मौजूद हैं. वहीं मलबे के नीचे दबने से घायल हुए मजदूरों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. घटना की जानकारी मिलने पर समाज कल्याण राज्यमंत्री असीम अरुण भी मौके पर पहुंचे हैं.

राहत और बचाव कार्य जारी

मौके पर मौजूद अधिकारियों का कहना है कि हादसे में कई मजदूर मलबे के नीचे दबे हो सकते हैं, जिनकी तलाश की जा रही है. जानकारी के मुताबिक, अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत रेलवे स्टेशन पर चल रहे सौंदर्यीकरण के काम के दौरान ये हादसा हुआ है. वहीं मौके पर पहुंची राहत और बचाव कार्य की टीम ने घटना की गंभीरता को देखते हुए बचाव कार्य में जुट गई. मलबे में दबे लोगों को जल्दी से बाहर निकालने के लिए जेसीबी की मदद ली जा रही है. जिससे लोगों को जल्द से जल्द बाहर निकाला जा सके. वहीं हादसे को लेकर प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है.

सीएम योगी ने लिया संज्ञान

हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ मौजूद है. वहीं स्थानीय प्रशासन के अलावा एसडीआरएफ की टीम को भी रवााना किया गया है. सीएम योगी ने हादसे का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए हैं. सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाएं और घायलों का समुचित इलाज कराया जाए. सीएम योगी ने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है

About admin

admin

Check Also

आसाराम की जमानत अवधि बढ़ने से रेप पीड़िता के पिता ने परिवार की सुरक्षा को लेकर खतरा जता बोले- वो हमारे साथ कुछ भी कर सकते है

शाहजहांपुर: रेप के एक मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे आसाराम बापू की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *