Jordan PM Resigns: जॉर्डन के प्रधानमंत्री बिशर अल-खसावने ने रविवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. इजरायल के पड़ोसी देश में हाल ही में हुए चुनावों में विपक्ष और आतंकी समूह हमास के सहयोगियों को बढ़त मिली थी. कहा जा रहा है कि जॉर्डन में इस्लामी विपक्ष को बढ़त मिलने के बाद प्रधानमंत्री ने ऐसा फैसला लिया और अपना इस्तीफा सौंपा है. इजराइली मीडिया के मुताबिक, जाफर हसन उनकी जगह जॉर्डन के नए प्रधानमंत्री बनेंगे. बिशर अल-खसावने को करीब चार साल पहले प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया था.
