Breaking News

Jodhpur: जोधपुर के प्रताप नगर इलाके में तीन साल की बच्ची के साथ छेड़छाड़ करने वाले को पुलिस ने आरोपी होमगार्ड को धर दबोचा

Jodhpur: राजस्थान में जोधपुर के प्रताप नगर इलाके में तीन साल की बच्ची के साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बुधवार को पुलिस ने आरोपी होमगार्ड को धर दबोचा. पुलिस ने बताया कि होमगार्ड के जवान के खिलाफ पॉक्सो अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.

दरअसल एडिश्नल डिप्टी कमिश्नर ने लाभूराम चौधरी ने बताया कि घटना मंगलवार (20 अगस्त) शाम को प्रताप नगर इलाके में बच्ची के घर के पास हुई. चौधरी ने बताया कि मंगलवार शाम को बच्ची अपने घर के बाहर खेल रही थी, तभी बाइक पर सवार आरोपी ने उसे देखा. उसने अपनी बाइक रोकी, घर के बाहर चबूतरे पर बैठ गया और बच्ची को अपने पास बुलाकर उसे अपनी गोद में बिठा लिया. इसके बाद उसने बच्ची के साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी. घबराई बच्ची ने चीखना शुरू कर दिया.

पुलिस अधिकारी ने कहा कि जब बच्ची ने चीखना शुरू कर दिया तो आरोपी वहां से भाग गया. पुलिस ने बताया कि इसके बाद लड़की अपने घर पहुंची और माता-पिता को इसकी जानकारी दी, इसके बाद उन्होंने स्थानीय पुलिस थाने में इस संबंध में शिकायत दर्ज करवाई.

पुलिस ने मौका मुआयना करने के बाद सीसीटीवी फुटेज से आरोपी की पहचान की और उसे गिरफ्तार कर लिया गया. उसकी पहचान होम गार्ड जवान किशन लाल जिंगर (44) के तौर पर की गई है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

बता दें कि इस घटना को लेकर राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री ने भी सूबे की भजनलाल सरकार को घेरा था. उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर लिखा था, “जोधपुर में 3 वर्ष की मासूम बालिका के साथ बलात्कार की घटना झकझोर देने वाली है. इस घटना से जनता में गहरा रोष है. राजस्थान की जनता में इस तरह की घटनाओं से भय का माहौल पैदा हो रहा है. यह सरकार और पुलिस का इकबाल कम होने से अपराधियों के बेखौफ होने का उदाहरण है.”

About admin

admin

Check Also

दिल्ली: आज से महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजनाओं के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, AAP के कार्यकर्ता लोगों के घर-घर जाकर रजिस्ट्रेशन करेंगे, किन महिलाओं को मिलेंगे हर महीने 2100 रुपये, आज से कैसे होंगे रजिस्ट्रेशन

दिल्ली में ‘महिला सम्मान योजना’ के लिए आज से रजिस्ट्रेशन शुरू हो रहे हैं. इस …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *