Breaking News

J & K: कठुआ में आतंकियों ने सेना के कैंप को बनाया निशाना बना की ताबड़तोड़ फायरिंग, सर्च ऑपरेशन तेज

जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले में गणतंत्र दिवस से एक दिन पहले आतंकी घटना की खबर सामने आई है. यहां बिलावर इलाके के भटोडी और मुआर इलाके में देर रात सेना के कैंप पर आतंकियों ने फायरिंग की, जिसके बाद सेना ने जवाबी कार्रवाई की. फिलहाल इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान जारी है.

इससे पहले शुक्रवार 24 जनवरी 2025) को ही दिन में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी) सतीश एस. खंडारे ने जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा स्थिति और सैनिकों की तैनाती की समीक्षा की थी. इस दौरान उन्होंने फील्ड कमांडरों के साथ परिचालन संबंधी पहलुओं पर चर्चा की और सैनिकों से बातचीत की.

गणतंत्र दिवस के मौके पर सुचारू और शांतिपूर्ण समारोह सुनिश्चित करने के लिए जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. खासकर सीमावर्ती क्षेत्रों में सेना सुरक्षा को देखते हुए अलर्ट मोड पर है. पुलवामा जिले में दो दिन पहले तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने एक आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़ कर हथियार और गोला-बारूद का जखीरा बरामद किया था.

तलाशी के दौरान सुरक्षा बलों ने एक हथगोला, एक यूबीजीएल, एक इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, दस एपीआई 7.62 राउंड, एक पिस्तौल मैगजीन, एक पिस्तौल राउंड, एक आईईडी ट्रिगरिंग उपकरण और एक टूटी हुई मैगजीन सहित अन्य हथियार और गोला-बारूद बरामद किया था. पुंछ जिले में बुधवार सुबह LOC (नियंत्रण रेखा) पार से भारतीय सीमा में घुसे एक पाकिस्तानी ड्रोन पर फायरिंग कर सेना ने उसे नीचे गिराया. यह ड्रोन मेंढर सेक्टर में बॉर्डर के पास कुछ देर मंडराता रहा था.

About admin

admin

Check Also

कर्नाटक: कलबुरगी में बदमाशों ने दिन दहाड़े दोपहर लगभग 12:30 बजे एक ज्वेलरी शॉप लूट ली

कर्नाटक के कलबुरगी में बदमाशों ने दिन दहाड़े एक ज्वेलरी शॉप लूट ली। घटना शुक्रवार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *