Breaking News

J&K Assembly Elections Phase 3 Voting: संविधान के अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के बाद जम्मू-कश्मीर में तीसरे चरण का मतदान जारी, 415 प्रत्याशियों की किस्मत कुल 40 सीटें दांव पर

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनावों के तहत आज तीसरे और अंतिम चरण के लिए वोटिंग हो रही है। इससे पहले के 2 चरणों की वोटिंग शांतिपूर्वक संपन्न हुई थी। इस चरण में 39.18 लाख से अधिक मतदाता 5,060 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के पात्र हैं। तीसरे एवं अंतिम चरण में कुल 40 विधानसभा क्षेत्रों में वोट डाले जाएंगे जो जम्मू क्षेत्र के जम्मू, उधमपुर, सांबा और कठुआ तथा उत्तरी कश्मीर के बारामूला, बांदीपोरा और कुपवाड़ा जिलों में हैं।

‘इस समय सबसे बड़ा मुद्दा बेरोजगारी है’

डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आज़ाद पार्टी के अध्यक्ष गुलाम नबी आज़ाद ने जम्मू में कहा, ‘मेरा सभी मतदाताओं से यही निवेदन है कि वो अपने मत का इस्तेमाल करें। इस समय सबसे बड़ा मुद्दा बेरोजगारी है। पिछले कई सालों से रोजगार के लिए कोई योजना नहीं बनी। जम्मू-कश्मीर के मतदाता सरकार बनाएंगे।’

About admin

admin

Check Also

उत्तर प्रदेश: बागपत जिले में एक ढाबे पर रोटी बनाते समय उसपर थूकने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया

उत्तर प्रदेश के बागपत में पुलिस ने एक ढाबे में रोटी बनाते समय उसपर थूकने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *