Breaking News

जेजेपी पार्टी के लीडर और हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कांग्रेस नेता भूपिंदर सिंह हुड्डा पर जमकर हमला बोला, कहा कि हरियाणा में जितना भी भ्रष्टाचार है वो सब सिर्फ हुड्डा की वजह से ही

हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 की तारीखों की घोषणा चुनाव आयोग ने हाल ही में की थी. राज्य में 90 सीटें हैं, जिन सभी पर एक ही चरण में 1 अक्टूबर को मतदान होंगे और नतीजे 4 अक्टूबर को जारी किए जाएंगे. ऐसे में पार्टियों ने कमर कसनी शुरू कर दी है. इस बीच जननायक जनता पार्टी के लीडर दुष्यंत चौटाला ने एक तरफ कांग्रेस पर निशाना साधा. इसके साथ ही बताया कि उनकी पार्टी बीजेपी के साथ गठबंधन नहीं करेगी. उन्होंने अपनी पार्टी को मजबूत बताया.

हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि मैं आपको लिखकर ये भरोसा दिलाता हूं कि मैं भारतीय जनता पार्टी में नहीं जाऊंगा. इसके अलावा जब उनसे 2024 के लोकसभा चुनाव में उनकी हार के बारे पूछा गया, तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि वो इसे संकट के तौर पर नहीं लेते. उनका मानना है कि जो होना था वो हो गया. अब मैं इसे एक मौके के तौर पर लेता हूं. हमारी पार्टी पिछली बार भी किंगमेकर थी और आने वाले समय में आप देखेंगे कि जेजेपी हरियाणा के लिए सबसे ज्यादा अहम पार्टी होगी.

हुड्डा को बताया भ्रष्टाचार का जिम्मेदार

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि पिछली बार विधानसभा चुनाव के बाद भाजपा ने जेजेपी के 10 विधायकों के समर्थन के साथ सरकार बनाई थी. हालांकि इस बार लोकसभा चुनाव में जेजेपी एक भी सीट पर विजय हासिल नहीं कर पाई और 0.87 प्रतिशत वोट शेयर ही पार्टी को मिला. इसके अलावा कांग्रेस नेता और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर भी हमला बोला और कहा कि हरियाणा में जो भी भ्रष्टाचार है वो सब हुड्डा की वजह से है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि आज जो उपनिवेशीकरण हो रहा है उसके लिए हमें हुड्डा को धन्यवाद करना चाहिए.

INDIA गठबंधन का बनेंगे हिस्सा?

जहां एक तरफ उन्होंने भूपेंद्र हुड्डा पर तंज किया. वहीं जब उनसे ‘INDIA’ गठबंधन को लेकर सवाल किया गया कि क्या वो INDIA गठबंधन का हिस्सा बनेंगे तो उन्होंने जवाब में कहा कि देखते हैं अगर हमारे पास नंबर हुआ तो जरूर और अगर हमारी पार्टी को सही दर्जा दिया जाता है तो क्यों नहीं करेंगे. वहीं जब उनसे NDA गठबंधन के साथ काम करने के अनुभव के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि वो हर स्थिति में NDA के साथ खड़े रहे हैं. यहां तक की पहलवानों और किसानों के मुद्दे के बावजूद भी उन्होंने अपना रुख नहीं बदला. लेकिन सम्मान नहीं देंगे, तो आश्वासन कौन देगा

About admin

admin

Check Also

दिल्ली: आज से महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजनाओं के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, AAP के कार्यकर्ता लोगों के घर-घर जाकर रजिस्ट्रेशन करेंगे, किन महिलाओं को मिलेंगे हर महीने 2100 रुपये, आज से कैसे होंगे रजिस्ट्रेशन

दिल्ली में ‘महिला सम्मान योजना’ के लिए आज से रजिस्ट्रेशन शुरू हो रहे हैं. इस …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *