Breaking News

Jharkhand: गुमला जिले के पालकोट में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत सांप के काटने से मौत

झारखंड में नागराज एक परिवार के लिए यमराज बनकर आए. ये किसी फिल्म या सीरियल का नाम नहीं बल्कि रियल लाइफ की घटना है, जहां झारखंड के गुमला जिले के पालकोट के एक परिवार के लिए नागराज, यमराज बन बैठे. एक ही परिवार के 3 सदस्यों की जहरीले सांप के काटने से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है. मानसून के आने के बाद से ही पानी सांपों के गड्ढे में भर जाता है.

डुगडुगी गांव के रहने वाले राजेश किसान के परिवार के लिए एक जहरीला सांप काल बन गया , जहरीला सांप के काटने से एक ही परिवार के तीन सदस्य जिसमें राजेश, उनकी पत्नी सुनीता देवी और उनके भाई मनोज किसान शामिल हैं. तीनों की ही सांप काटने से मौत हो गई.

घर में सोते हुए सांप ने काटा

डुगडुगी गांव के रहने वाले राजेश किसान उर्फ राजू, उनकी पत्नी सुनीता देवी और उनके भाई मनोज घर में जमीन पर ही सो रहे थे. इसी दौरान, बेहद जहरीला सांप उनके घर में घुस गया और तीनों को डस लिया. सांप के काटने के बाद उन लोगों ने उस बेहद जहरीले करैत प्रजाति के सांप को भी मार दिया. स्वास्थ्य केंद्र दूर होने और गांव की सड़क खराब होने के कारण घरवालों ने रात में स्वास्थ्य केंद्र ले जाने के बजाय, घर पर ही झाड़ – फूंक करवाने लगे. तीनों सर्पदंश के शिकार को स्वास्थ्य केंद्र जाने के बजाय घर में ही रह गए जिस कारण उनके शरीर में सांप का जहर फैल गया.

सोमवार की सुबह तीनों की हालत बिगड़ने पर स्थानीय लोगों ने तत्काल एंबुलेंस बुलाकर राजेश किसान उर्फ राजू और उनकी पत्नी सुनीता देवी और उनके भाई मनोज किसान को स्वास्थ्य केंद्र पालकोट लेकर पहुंचे, जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने राजेश किसान उर्फ राजू और उनकी पत्नी सुनीता कुमारी को मृत घोषित कर दिया. मनोज को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल ,गुमला रेफर किया गया, जहां मनोज किसान की भी मौत हो गई.

About admin

admin

Check Also

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर एक सड़क हादसे में एक अनियंत्रित बाइक डिवाइडर से टकरा से हादसे में तीन लोगों की मौत

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर मंगलवार दोपहर को एक मोटरसाइकिल के अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा जाने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *