Jharkhand MP Kalicharan Singh: झारखंड के चतरा लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी सांसद कालीचरण सिंह को रविवार की रात छाती में अचानक तेज दर्द हुआ, जिसके बाद वह बेहोश हो गए. आनन फानन में सांसद को सदर अस्पताल चतरा में भर्ती करवाया गया, जहां डॉक्टर्स ने डेढ़ घंटे तक उन्हें होश में लाने की कोशिश की. हालांकि, सांसद को होश नहीं आ सका. इसके बाद बेहतर इलाज के लिए डॉक्टर्स ने उन्हें रिम्स रेफर कर दिया.
जानकारी मिली है कि सांसद को माइनर हार्ट अटैक हो सकता है. उन्हें देखने के लिए शुभचिंतकों और समर्थकों का अस्पताल में तांता लग गया. जानकारी के मुताबिक, चतरा सांसद कालीचरण सिंह चतरा जिले के कान्हाचट्टी प्रखंड के चिरिदिरी पंचायत में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में हिस्सा लेने गए हुए थे.
कार्यक्रम के बीच ही शुरू हुआ दर्द
सम्मान समारोह के दौरान ही उन्हें छाती में हल्का दर्द महसूस हुआ. इस संबंध में सांसद प्रतिनिधि विनय सिंह ने बताया कि सांसद का सुबह से ही बीपी लो था. ग्रामीणों के आग्रह पर उन्हे कान्हाचट्टी जाना पड़ा. उसके बाद से तबीयत बिगड़ गई. फिलहाल, चिकित्सक डॉ. अजहर की निगरानी में सांसद को एंबुलेंस से रिम्स, रांची रेफर किया गया है.
RB News World Latest News