झारखंड के गढ़वा जिला में हुए एक दर्दनाक हादसे में चार युवतियों की मौत हो गई. इस घटना से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया. आनन फानन ने युवतियों को सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद सभी को मृत घोषित कर दिया. दरअसल, सभी लड़कियां बच्चे के जन्मोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंची थी. वहीं चार लड़कियों की मौत के बाद जन्मोत्सव कार्यक्रम मातम में बदल गया.
चार लड़कियों की मौत से मचा हड़कंप
मृतकों में शामिल दो युवतियां मीठी सिंह और रोमा सिंह झारखंड के पलामू जिला के हरैया गांव में अपनी एक रिश्तेदार के घर छठी समारोह के मांगलिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए पहुंची थीं. इसी बीच आज चारों युवतियां जिसमें अंकिता सिंह, लाडो सिंह , मीठी सिंह और रोमा सिंह शामिल हुई थीं. चारों युवतियां और एक युवक गांव के ही तालाब में नहाने के लिए गए थे. एकाएक गहरे पानी में जाने के कारण चारों युवतियां डूबने लगी. जबकि किसी प्रकार एक युवती का भाई डूबने से बच गया और उसी ने गांव में जाकर लोगों को जानकारी दी.
हालांकि जब तक लोग मदद के लिए तालाब तक पहुंचे तब तक चारों लडकियां डूब चुकी थीं. आनन-फानन में चारों युवतियों को स्थानीय गढ़वा थाना की पुलिस की मदद से तालाब से निकल कर सदर अस्पताल पहुंचाया गया. जहां डॉक्टरों ने चारों को मृत घोषित कर दिया.
तालाब में गईं थीं नहाने
गढ़वा जिला में चार युवतियों के तालाब में डूबकर हुई दर्दनाक मौत की घटना से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया. गढ़वा जिला की एसडीएम संजय कुमार, बीजेपी के विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी, पूर्व मंत्री मिथिलेश ठाकुर सुमित बड़ी संख्या में लोग सदर अस्पताल पहुंचे और परिजनों से पूरी घटना के संदर्भ में जानकारी ली. दर्दनाक घटना के बाद, जहां छठी कार्यक्रम की खुशियां मातम में तब्दील हो गई. वहीं गढ़वा जिला से लेकर पलामू जिला तक कोहराम मच गया है.