Breaking News

झारखंड: विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की 38 सीटों पर चुनाव की अधिसूचना आज होगी जारी

झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की 38 सीटों पर चुनाव की अधिसूचना आज जारी होगी. इसी के साथ इन सीटों पर नामांकन प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी. इन सीटों पर नामांकन की अंतिम तिथि 29 अक्टूबर निर्धारित की गई है, जबकि 30 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी. 1 नवंबर तक नामांकन पत्र वापस लिए जा सकेंगे. इन सीटों पर 20 नवंबर को मतदान होना है.

इससे पहले पहले चरण के चुनाव के चुनाव के लिए झारखंड सरकार के मंत्री मिथिलेश ठाकुर और तीन अन्य ने झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) उम्मीदवारों की आधिकारिक घोषणा से पहले सोमवार को पार्टी उम्मीदवारों के तौर पर नामांकन पत्र दाखिल किये.

बीजेपी के दो उम्मीदवारों ने किया नामांकन

मिथिलेश ठाकुर गढ़वा सीट से चुनाव लड़ेंगे, संजीब सरदार ने पोटका से, मंगल कालिंदी (जुगसलाई) से और अनंत प्रताप देव ने भवनाथपुर से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. साथ ही बीजेपी के दो उम्मीदवारों ने भी अपने नामांकन दाखिल किये. पांकी से बीजेपी के विधायक कुशवाहा शशि भूषण मेहता ने उसी सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. वहीं साथी विधायक भानु प्रताप शाही ने भवनाथपुर निर्वाचन क्षेत्र के लिए अपना नामांकन दाखिल किया.

दो चरणों में होंगे विधानसभा चुनाव

झारखंड की 81 सीट के लिए विधानसभा चुनाव 13 और 20 नवंबर को दो चरणों में होंगे और मतगणना 23 नवंबर को होगी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शनिवार को कहा था कि इंडिया गठबंधन आगामी विधानसभा चुनाव साथ मिलकर लड़ेगा और कांग्रेस और जेएमएम 81 में से 70 सीट पर अपने उम्मीदवार उतारेंगे.

पेयजल और स्वच्छता विभाग के मंत्री ने अपनी जीत पर विश्वास जताते हुए कहा कि गढ़वा एक पिछड़ा क्षेत्र है और मैंने यहां सड़क, पानी, बिजली, शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं सहित बुनियादी ढांचे का विकास किया है. गढ़वा में पहले चरण में 13 नवंबर को मतदान होगा.

वर्ष 2019 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के सत्येंद्र नाथ तिवारी को 23,522 मतों से हराकर जीत दर्ज करने वाले मिथिलेश ठाकुर ने फिर से निर्वाचित होने पर क्षेत्र में नौकरियों के लिए युवाओं के पलायन के मुद्दे का हल करने और एक सुपर-स्पेशियलिटी अस्पताल की योजना सहित स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करने का संकल्प लिया.

पहले चरण में 21 उम्मीदवारों ने किया नामांकन

झारखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) के रवि कुमार ने कहा कि विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए सोमवार को कुल 21 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए. पहले चरण के लिए अब तक कुल 25 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए हैं. नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर है, जबकि उम्मीदवार 30 अक्टूबर तक अपना नाम वापस ले सकते हैं.

रवि कुमार ने कहा कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के लिए अब तक छह प्राथमिकी दर्ज की गई हैं और नियमों के अनुसार कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनावों की घोषणा के बाद राज्य में कुल 7.72 करोड़ रुपये नकद और सामान जब्त किए गए हैं.

About admin

admin

Check Also

Rajasthan: मावली के लोपडा में रेप के बाद 8 साल की नाबालिग बच्ची की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी को कोर्ट ने फांसी की सजा सुना दी, आरोपी के माता पिता को कोर्ट ने 4-4 साल की सजा दी

उदयपुर: राजस्थान के उदयपुर में आज न्याय की जीत हुई है। रेप के बाद 8 साल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *