Breaking News

Jharkhand Election 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के लिए 43 सीटों पर मतदान सुबह सात बजे से जारी, सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं, इन VIP सीटों पर नजर, कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर

 झारखंड विधानसभा चुनावों के तहत सूबे की 81 में से 43 सीटों पर आज मतदान है। राज्य में कुल 2 चरणों में मतदान होने हैं, और दूसरे चरण की वोटिंग 20 नवंबर को होगी जबकि मतगणना 23 नवंबर को होगी। इस चरण में कुल 683 प्रत्याशी मैदान में हैं जिनमें 73 महिलाएं शामिल हैं। पहले चरण में पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन, कांग्रेस नेता अजय कुमार, जेडीयू नेता सरयू रॉय, बीजेपी नेता गीता कोड़ा और राज्यसभा सांसद महुआ माजी जैसे नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर है। इसके अलावा आज 10 राज्यों की कुल 31 विधानसभा सीटों पर और केरल की वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव भी है।

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के पहले चरण में 43 सीटों पर मतदान हो रहा है. बुधवार (13 नवंबर) को सुबह सात बजे से पहले ही मतदाना कतारों में लग कर अपने मताधिकार के प्रयोग के लिए सक्रिय दिख रहे हैं. फिलहाल, झारखंड में झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस गठबंधन की सरकार है और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन हैं.

इस बार बीजेपी भी सत्ता की कमान हासिल करने के लिए पूरी तरह से जोर लगा रही है. वहीं, झामुमो सत्ता कायम रखने की कोशिशों में जुटे हैं.

‘भ्रष्टाचार मुक्त शासन के लिए करें मतदान’- बीजेपी नेता प्रतुल शाह

झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान पर बीजेपी प्रवक्ता प्रतुल शाह देव ने कहा, ”आज झारखंड में लोकतांत्रिक व्यवस्था का ‘महापर्व’ है. यह अवसर पांच साल में एक बार ही आता है. मैं सभी नागरिकों और सभी से अनुरोध और आग्रह करता हूं झारखंड के मतदाता अपने घरों से बाहर निकलें और यह ध्यान में रखकर मतदान करें कि आप एक स्थिर सरकार के लिए मतदान कर रहे हैं, एक ऐसी सरकार जो भ्रष्टाचार मुक्त शासन प्रदान करेगी.”

‘नौजवानों को झारखंड में ही मिले रोजगार’- महुआ माजी

रांची से JMM प्रत्याशी महुआ माजी ने कहा, “जनता से मैं अपील करूंगी कि मुझे वोट करें. मैं चाहती हूं कि आपके शहर का विकास हो, हमें एक मौका दीजिए. मैं एक बड़े दृष्टिकोण के साथ इस शहर और राज्य के विकास में अपना योगदान देना चाहती हूं. मैं रांची में IT सेक्टर को भी लाना चाहती हूं ताकि यहां के नौजवान अपने ही शहर में रहकर यहां के विकास में योगदान दे सकें. इस राज्य को देश का नंबर वन राज्य बनाने का जो सपना हेमंत सोरेन ने जो देखा है हम उसे पूरा कर सकें.”

महिला ने ढोल बजाकर झारखंड की जनता से की ये अपील

झारखंड की राजधानी रांची के मतदान केंद्र 16 पर एक अनोखा दृश्य देखने को मिला. यहां विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के दौरान एक महिला पारंपरिक ढोल बजाकर लोगों से वोट देने की अपील कर रही हैं.

 मतदान के बाद राज्यपाल ने की ये अपील

झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने वोट डालने के बाद कहा, “मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग करें और बड़ी संख्या में मतदान करें. जिस तरह से जम्मू-कश्मीर में मतदान हुआ, लोगों ने भारी संख्या में मतदान किया. ऐसा होना चाहिए. चुनाव को उत्सव की तरह मनाया जाए.”

राज्यपाल ने किया मतदान

झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने झारखंड के रांची में एक मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए वोट डाला.

राजनाथ सिंह ने की वोट की अपील

केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने झारखंड की जनता से वोट करने की अपील की है. अपने सोशल मीडिया पोस्ट में उन्होंने लिखा, “झारखंड विधानसभा चुनाव में आज पहले चरण के लिए मतदान का दिन है. सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि लोकतंत्र के इस पावन पर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और प्रदेश के विकास का एक नया अध्याय लिखें. आपका एक-एक वोट लोकतंत्र की शक्ति में अभिवृद्धि करेगा.”

झारखंड विधानसभा चुनाव के प्रमुख उम्मीदवार

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी उम्मीदवार चंपाई सोरेन सरायकेला से चुनावी मैदान में हैं. जमशेदपुर पूर्व से पूर्व एसपी अजय कुमार कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. उन्हें ओडिशा के राज्यपाल रघुबर दास की बहू पूर्णिमा दास साहू चुनौती दे रही हैं.

झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान शुरू

झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान शुरू हो गया है. इस चरण में 81 में से 43 सीटों पर वोटिंग हो रही है. 10 राज्यों की 31 विधानसभा सीटों के साथ-साथ केरल की वायनाड लोकसभा सीट पर भी उपचुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है.

मैं चाहती हूं कि आपके शहर का विकास हो: महुआ

रांची से JMM प्रत्याशी महुआ माजी ने कहा, ‘जनता से मैं अपील करूंगी की मुझे वोट करें। मैं चाहती हूं कि आपके शहर का विकास हो। हमें एक मौका दीजिए। मैं एक बड़े दृष्टिकोण के साथ इस शहर और राज्य के विकास में अपना योगदान देना चाहती हूं। मैं रांची में IT सेक्टर को भी लाना चाहती हूं ताकि यहां के नौजवान अपने ही शहर में रहकर यहां के विकास में योगदान दे सकें। इस राज्य को देश का नंबर वन राज्य बनाने का जो सपना हेमंत सोरेन ने जो देखा है हम उसे पूरा कर सकें।’

About admin

admin

Check Also

दिल्ली: आज से महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजनाओं के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, AAP के कार्यकर्ता लोगों के घर-घर जाकर रजिस्ट्रेशन करेंगे, किन महिलाओं को मिलेंगे हर महीने 2100 रुपये, आज से कैसे होंगे रजिस्ट्रेशन

दिल्ली में ‘महिला सम्मान योजना’ के लिए आज से रजिस्ट्रेशन शुरू हो रहे हैं. इस …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *