Hemant Soren Meeting With Officers: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शनिवार 05 अप्रैल को प्रदेश के अधिकारियों के साथ अहम बैठक की. इसमें सीनियर अफसरों के अलावा सभी जिलों के अधिकारी भी शामिल हुए. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कानून-व्यवस्था की स्थिति में और सुधार करने के मद्देनजर कई निर्देश जारी किए.
सीएम हेमंत सोरेन ने खुद ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अधिकारियों के साथ बैठक को लेकर जानकारी दी. उन्होंने लिखा, ”आज वरिष्ठ पदाधिकारियों और सभी जिलों के अधिकारियों के साथ बैठक कर राज्य में कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा असमाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने हेतु जैसे कई निर्देश दिए.”
मरांडी ने कानून-व्यवस्था को लेकर खड़े किए थे सवाल
पिछले महीने मार्च में झारखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने राज्य की कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े किए थे. उन्होंने हेमंत सोरेन सरकार पर गंभीर आरोप कहा था कि राज्य में कानून का शासन कायम नहीं है और अपराध लगातार बढ़ रहे हैं. मीडिया से बात करते हुए मरांडी ने कहा था, ”मुझे नहीं लगता कि जब तक यह सरकार सत्ता में है, तब तक राज्य में कानून-व्यवस्था में सुधार हो सकता है.”
विपक्ष पर धर्म के नाम पर जहर फैलाने का आरोप
वहीं, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य की विपक्षी पार्टियों पर धर्म, संप्रदाय और जाति के नाम पर जहर फैलाने का आरोप लगाया है. शुक्रवार (04 अप्रैल) को हजारीबाग में झारखंड मुक्ति मोर्चा के 46वें स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए सोरेन ने राज्य के लोगों से विभाजनकारी ताकतों से सतर्क रहने और एकजुटता के साथ उनका मुंहतोड़ जवाब देने की अपील की.
न्यूज एजेंसी आईएनएस के मुताबिक उन्होंने कहा, ”हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई, आदिवासी, दलित और सभी वर्ग के लोगों की एकता ही झारखंड और देश की ताकत रही है. हमें संकल्प लेना होगा कि पर्व-त्योहार के मौके पर खुराफात फैलाने वालों के मंसूबे को किसी भी हाल में सफल नहीं होने देंगे.
RB News World Latest News