Breaking News

Jharkhand board 10th Result 2024: झारखंड बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2024 का रिजल्ट आज घोषित किया जाएगा, जानें कहां और कैसे चेक करना है

झारखंड बोर्ड 10वीं का रिजल्ट आज, 19 अप्रैल को घोषित किया जाएगा. मैट्रिक के नतीजे सुबह 11.30 बजे जारी किए जाएंगे. रिजल्ट घोषित होने के बाद हाईस्कूल की परीक्षा में शामिल स्टूडेंट्स JAC की आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com पर जाकर अपने रोल नंबर की मदद से परिणाम चेक कर सकते हैं. परीक्षा का आयोजन राज्य भर में निर्धारित केंद्रों पर 6 फरवरी 2024 से 26 फरवरी 2024 तक किया गया था. रिजल्ट के साथ बोर्ड टाॅपर्स की लिस्ट भी जारी करेगा.

बता दें कि 10वीं में पास होने के लिए स्टूडेंट्स को कम से कम 33 फीसदी नंबर प्राप्त करने होंगे. वहीं एक या दो विषय में फेल होने वाले छात्रों को पूरक परीक्षा में शामिल होने का मौका दिया जाएगा. रिजल्ट घोषित होने के कुल दिनों बाद स्टूडेंट्स अपने संबंधित स्कूलों से अपनी मार्कशीट प्राप्त कर सकेंगे. इस बार मैट्रिक की परीक्षा राज्य भर में निर्धारित किए गए 1238 केंद्रों पर आयोजित की गई थी.

JAC 10th Result 2024 कैसे करें चेक

  • JAC की आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com पर जाएं.
  • यहां झारखंड बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2024 के लिंक पर क्लिक करें.
  • अब मैट्रिक परीक्षा में शामिल छात्र अपने रोल नंबर दर्ज करें.
  • स्कोरकार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा.
  • अब चेक करें और प्रिंट निकाल लें.

पिछले साल का रिजल्ट

पिछले साल 2023 में झारखंड बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं 14 मार्च से शुरू होकर 3 अप्रैल तक चली थी. कुल 4,33,718 स्टूडेंट्स ने एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था और 4,27,294 परीक्षा में शामिल हुए थे. नतीजे 23 मई को जारी किए गए थे. मैट्रिक में कुल 95.38 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे. 66.23 फीसदी छात्र प्रथम श्रेणी, 31.05 फीसदी द्वितीय श्रेणी और 2.37 प्रतिशत तृतीय श्रेणी में पास हुए थे.

झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने कल, 18 अप्रैल को मैट्रिक रिजल्ट 2024 की डेट जारी की थी. 10वीं रिजल्ट के बाद बोर्ड इंटरमीडिएट का रिजल्ट घोषित करेगा, लेकिन अभी 12वीं रिजल्ट की डेट नहीं जारी की गई है.

About admin

admin

Check Also

राष्ट्रपति ट्रंप के प्रशासन ने अब हार्वर्ड यूनिवर्सिटी पर एक्शन ले यूनिवर्सिटी की 2.2 बिलियन डॉलर की ग्रांट पर रोक लगाने के साथ 60 मिलियन डॉलर के कॉन्ट्रैक्ट पर भी रोक लगा दी

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जहां एक तरफ कई देशों पर टैरिफ लगा रहे हैं. वहीं, अब …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *