Breaking News

Jharkhand Assembly Election: झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर इंडिया गठबंधन की सहयोगी पार्टियों के बीच सीटों का बंटवारा हो गया, कौन कहां से चुनाव लड़ेगा तय

Jharkhand Assembly Election 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर इंडिया गठबंधन की सहयोगी पार्टियों के बीच सीटों का बंटवारा हो गया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि झारखंड की 81 विधानसभा सीटों में से 70 सीटों पर जेएमएम और कांग्रेस चुनाव लड़ेगी. इसके अलावा बाकि बची हुई सीटों पर आरजेडी, सीपीएम माले और उनके अन्य सहयोगी चुनाव लड़ेंगे. सीएम सोरेन ने इन सीटों पर कौन कहां से चुनाव लड़ेगा ये तय किया जाएगा.

हालांकि जेएमएम और कांग्रेस कितने सीटों पर चुनाव लड़ेगी, इसका खुलासा अभी मुख्यमंत्री ने नहीं किया. जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कांग्रेस के झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद मीर की उपस्थिति में सीट शेयरिंग का ऐलान किया. हालांकि इस मौके पर आरजेडी और वाम दल के प्रतिनिधि उपस्थित नहीं थे.

‘सहयोगी दलों से हो रही बातचीत’
मुख्यमंत्री ने बताया कि अभी गठबंधन में शामिल सहयोगी दलों के नेताओं के साथ बातचीत हो रही है. हेमंत सोरेन ने बताया कि आरजेडी और सीपीआईएल से बातचीत से यह भी साफ हो जाएगा कि कांग्रेस और जेएमएम किन-किन सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

बता दें कि झारखंड में दो चरणों में 13 और 20 नवंबर को वोटिंग होगी. वहीं 23 नवंबर को वोटों की गिनती की जाएगी. वहीं झारखंड में एनडीए ने पहले ही सीटों का बंटवारा कर लिया है. प्रदेश की 81 सीटों में से बीजेपी 68 सीटों पर, आजसू 10 सीटों पर और जेडीयू 2 और लोजपा (रामविलास) एक सीट पर चुनाव लड़ेगी.

‘सत्ता में वापसी का किया दावा’
वहीं इससे पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को फिर से सत्ता में वापसी का दावा किया था. उन्होंने कहा कि उन्हें अपने विकास कार्यों पर पूरा भरोसा है. उनकी सरकार ने आदिवासियों, गरीबों और वंचितों सभी के लिए काम किया है. झामुमो केवल एक पार्टी नहीं, बल्कि एक बड़े पेड़ की तरह है. जिसके नीचे झारखंड के लगभग 3 करोड़ लोग शांति और सद्भाव से रह रहे हैं.

बता दें कि 2019 के विधानसभा चुनाव झारखंड मुक्ति मोर्चा ने 43 सीटों पर और कांग्रेस ने  31 सीटों पर चुनाव लड़ा था. जिसमें से जेएमएम को 30 सीटों पर और कांग्रेस को 16 सीटों पर जीत मिली थी. वहीं सात सीटों पर चुनाव लड़ रहे आरजेडी सिर्फ एक सीट ही जीत पाई थी. इस चुनाव में आरजेडी का प्रदर्शन सबसे खराब रहा था.

About admin

admin

Check Also

Rajasthan: मावली के लोपडा में रेप के बाद 8 साल की नाबालिग बच्ची की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी को कोर्ट ने फांसी की सजा सुना दी, आरोपी के माता पिता को कोर्ट ने 4-4 साल की सजा दी

उदयपुर: राजस्थान के उदयपुर में आज न्याय की जीत हुई है। रेप के बाद 8 साल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *