Breaking News

JDU Minister Ratnesh Sada: जेडीयू के मंत्री रत्नेश सदा सड़क हादसे का शिकार, मॉर्निंग वॉक के दौरान एक ऑटो ने उन्हें धक्का मार दिया जिससे पैर और सिर में चोट लगी

JDU Minister Ratnesh Sada: जेडीयू के मंत्री रत्नेश सदा बुधवार 01 जनवरी 2025 को सड़क हादसे का शिकार हो गए. मॉर्निंग वॉक के दौरान एक ऑटो ने उन्हें धक्का मार दिया. इस घटना में वे जख्मी हो गए. मंत्री रत्नेश सदा को पैर और सिर में चोट लगी है. आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लोग लेकर गए. यहां प्राथमिक उपचार हुआ. घटना महिषी थाना क्षेत्र के बलिया सिमर गांव के पास की बताई जा रही है.

इस पूरे मामले में बताया जा रहा है कि मंत्री रत्नेश सदा के साथ उनके चार गार्ड थे वो भी इस सड़क हादसे में घायल हुए हैं. यह घटना बुधवार की सुबह करीब पांच बजे के आसपास की बताई गई है. सदर अस्पताल में सभी गार्ड का भी प्राथमिक उपचार हुआ. एक गार्ड को दाहिने पैर में टांका पड़ा है. हालांकि प्राथमिक उपचार के बाद मंत्री और गार्ड वापस चले गए. भर्ती करने वाली स्थित नहीं थी.

सिविल सर्जन ने क्या कहा?

इस मामले में सिविल सर्जन ने कहा कि सड़क हादसे की सूचना मिली तो वे खुद पहुंचे. मैंने देखा. हल्की चोट थी. प्राथमिक उपचार किया गया. जांच की गई जिसमें पता चला कि कोई गंभीर चोट नहीं है. सिर में हल्का और दाहिने पैर में मंत्री को चोट लगी थी. इसके बाद डिस्चार्ज कर दिया गया. गार्ड के पैर और हाथ में चोट थी.

सड़क हादसे को लेकर मंत्री रत्नेश सदा ने पत्रकारों से कहा कि उन्हें बहुत ज्यादा चोट नहीं लगी है. कोई खास बात नहीं है. उन्होंने कहा कि वे स्वस्थ हैं. नए साल से पहले बीते मंगलवार (31 दिसंबर 2024) की रात वे अपने गांव आए थे. बता दें कि रत्नेश सदा जेडीयू कोटे से बिहार सरकार में मंत्री हैं. उनके पास अभी मद्य निषेध विभाग की जिम्मेदारी है.

इलाज करने वाले डॉक्टर वरुण कुमार ने कहा कि जिस समय अस्पताल में मंत्री रत्नेश सदा आए थे उनका ब्लड प्रेशर बढ़ा हुआ था. वे पहले से डायबिटीज के मरीज हैं. सिर के पीछे वाले भाग में चोट आई थी. सिटी स्कैन कराया गया. पैर में भी जख्म था तो एक्स-रे कराया गया. सारी रिपोर्ट नॉर्मल है. उन्होंने ही कहा कि डिस्चार्ज कर दिया जाए तो कर दिया गया.

About admin

admin

Check Also

भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल से उनके आवास पर मुलाकात की, जाने क्या बातचित हुई?

भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *