Breaking News

जौनपुर: एक बीटेक पास युवक जितेंद्र यादव ने कर्ज में डूबने के बाद ऑनलाइन ठगी का गिरोह बना कम दामों में ट्रैक्टर और भैंस बेचने के झांसे में प्रयागराज और कौशांबी के लोगों को लाखों रुपये की ठगी की, गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के जौनपुर में बीटेक पास एक युवक कर्ज में डूबने के बाद ऑनलाइन ठगी के लिए एक गैंग बना डाला. ये गैंग ऑनलाइन विज्ञापन के जरिए लोगों को लूटने का काम करता था. कम कीमत पर ट्रैक्टर और भैंस के विज्ञापन को देखकर कुछ लोग इसका शिकार भी हुए. प्रयागराज और कौशांबी से ग्राहकों को जौनपुर बुलाकर उनसे लाखों रुपए ऐंठने के बाद उनके साथ मारपीट की गई. जब ग्राहकों को ट्रैक्टर और भैंस नहीं मिली तो उन्होंने केस दर्ज कराया. हालांकि सर्विलांस सेल की मदद से पुलिस ने मास्टरमाइंड सहित 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया. इस गिरोह को चलाने वाला बीटेक पास जितेंद्र यादव दस हजार का इनामी भी है. पुलिस की गिरफ्त में आए इस गिरोह से जुड़े सभी आरोपियों पर कई मुकदमे दर्ज हैं.

दरअसल, ये पूरा मामला सरायख्वाजा थाना क्षेत्र का है. यहां कुछ युवक ऑनलाइन धोखाधड़ी करके लोगों को लूटते थे. इस गैंग का मास्टरमाइंड बीटेक पास जितेंद्र यादव था. जितेंद्र प्रतापगढ़ जिले के आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के धरौली गांव का रहने वाला है. जबकि इस गैंग बाकी छह सदस्य जौनपुर के ही हैं.

ट्रैक्टर और भैंस के नाम पर लूट

बीटेक पास आरोपी जितेंद्र यादव ने ट्रैक्टर और भैंस बेचने के लिए ऑनलाइन विज्ञापन डाला था. पुलिस के मुताबिक, उसने खुद की कई साइड डेवलप कर रखी थीं. ऑनलाइन विज्ञापन में कम कीमत पर अच्छी क्वालिटी देखते हुए प्रयागराज और कौशांबी के दो ग्राहकों ने दिए गए नंबरों पर संपर्क किया. कौशांबी के रहने वाले सचिन मिश्रा जब ट्रैक्टर का विज्ञापन देखकर दिए गए नंबरों पर बात की तो आरोपियों ने उन्हें डील फाइनल करके जौनपुर बुलाया. सचिन जब ट्रैक्टर खरीदने के लिए जौनपुर पहुंचे तो आरोपियों ने क्यूआर कोड के माध्यम से उससे एक लाख रुपए ले लिए और ट्रैक्टर भी नहीं दिया. आरोपी उन्हें सुनसान स्थान पर ले जाकर और पैसों की डिमांड करने लगे, न दे पाने पर मारपीट करते हुए उन्हें घर जाकर पैसे भेजने की धमकी देकर छोड़ दिया.

लाखों रुपए ऐंठे

इसी तरह प्रयागराज के रहने वाले विनोद पाण्डेय ने जब ऑनलाइन भैंस का विज्ञापन देखा तो उन्होंने भी दिए गए नंबर पर बात की. आरोपियों ने उन्हें भी जौनपुर बुलाया. आरोपियों द्वारा बताए गए पते पर सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र के छुंछा सीवान गांव में जब विनोद पहुंचा तो वहां उन्हें दो बाइक सवार युवक मिले. दोनों आरोपियों ने बिना भैंस दिखाए ही पीड़ित से क्यूआर कोड के माध्यम से दो लाख रुपए ट्रांसफर करा लिए. इसके बाद उन्हें सुनसान स्थान पर ले गए, जहां पहले से ही उनके पांच अन्य साथी मौजूद थे. पीड़ित को भैंस तो नहीं मिली लेकिन आरोपियों ने 1 लाख की डिमांड और शुरू कर दी. जिसके लिए उसके साथ मारपीट करते हुए घर से पैसे मंगाने के लिए दबाव बनाया गया. पीड़ित जब ऑनलाइन पैसे नहीं मंगा पाया तो उसके साथ मारपीट, गाली गलौच करते हुए उसे इस शर्त पर छोड़ा कि वह घर जाकर अकाउंट में पैसे डलवा देगा.

पुलिस ने दर्ज किया था केस

जौनपुर में ऑनलाइन विज्ञापन देकर ठगी और लूट करने वाले इस गिरोह का शिकार होने के बाद प्रयागराज के विनोद पाण्डेय और कौशांबी के सचिन मिश्रा की शिकायत पर सराय ख्वाजा थाने में पुलिस ने केस दर्ज किया था. सर्विलांस टीम की मदद से सरायख्वाजा पुलिस ने इस गिरोह के मास्टरमाइंड जितेंद्र यादव व उसके गैग में शामिल जौनपुर के रहने वाले विद्यासागर प्रजापति, विकास प्रजापति, अरविंद वर्मा, आलोक यादव, धनंजय यादव और राहुल यादव को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के कब्जे से लूट के चार हजार दो सौ रुपए नकद, मोबाइल व लूट की अन्य घटनाओं में प्रयुक्त अपाचे बाइक बरामद की है. फिलहाल पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

क्या बोले एसीपी?

इस संबंध में जौनपुर के ASP ग्रामीण आतिश कुमार सिंह ने कहा कि प्रतापगढ़ का रहने वाला बीटेक पास जितेंद्र यादव कर्ज में डूबने के बाद ऑनलाइन धोखाधड़ी करके लोगों को लूटने के लिए एक गैंग चल रहा था. जिसमें जौनपुर के छह युवक शामिल थे. कम कीमत पर ट्रैक्टर और भैंस बेचने का विज्ञापन डालकर प्रयागराज और कौशांबी के दो पीड़ितों से लाखों रुपए आरोपियों द्वारा वसूल लिए गए थे, और पैसे ना दे पाने पर उनके साथ मारपीट करते हुए उन्हें घर जाकर पैसे भेजने की धमकी देकर छोड़ दिया गया था. दोनों पीड़ितों की शिकायत पर सरायख्वाजा थाने में केस दर्ज हुआ था. जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

About admin

admin

Check Also

हमीरपुर में एक दुल्हन शादी के तीसरे दिन ही कांड कर गई, जिसे जानकर दूल्हा सदमे में चला गया. दरअसल जिस दुल्हन से दूल्हे ने शादी की वो लुटेरी निकली

मामला उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले का है. यहां शादी के तीसरे ही दिन नई-नवेली …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *