Breaking News

जापान ने रविवार को आरोप लगाया कि चीन के लड़ाकू विमानों ने उसके सैन्य विमानों पर दो बार फायर कंट्रोल रडार लॉक किया, चीन ने आरोप खारिज कर उल्टा जापान पर अभ्यास में बाधा डालने का आरोप लगाया.

जापान ने रविवार को आरोप लगाया कि चीन के लड़ाकू विमानों ने उसके सैन्य विमानों पर दो बार फायर कंट्रोल रडार लॉक किया. ये घटनाएं ओकिनावा आइलैंड्स के पास हुईं. जापान के इसे बेहद खतरनाक घटना बताया. प्रधानमंत्री साने ताकाईची ने कहा कि इस तरह रडार बीम से टारगेट करना सुरक्षित उड़ान के नियमों का उल्लंघन है. जापान ने चीन के खिलाफ औपचारिक विरोध दर्ज कराया है.

जापान के रक्षा मंत्री शिंजिरो कोइजुमी ने कहा कि क्षेत्र में शांति और स्थिरता बनाए रखने के लिए चीन की हरकतों का दृढ़ और शांत तरीके से जवाब दिया जाएगा. चीन ने जापान के दावों को गलत बताते हुए कहा कि दोष जापानी विमानों का है. चीनी नौसेना के प्रवक्ता कर्नल वांग शुएमेंग ने बताया कि जापानी सैन्य विमान बार-बार चीन के नौसैनिक अभ्यास के पास आए और उड़ान प्रशिक्षण में बाधा डाली.

ताइवान को लेकर बढ़ा तनाव

यह घटना दोनों देशों की सेनाओं के बीच पिछले कई साल में सबसे गंभीर मानी जा रही है. हाल के दिनों में जापान-चीन संबंध और तनावपूर्ण हो गए हैं, क्योंकि जापान की प्रधानमंत्री ताकाईची ने कहा था कि अगर चीन ताइवान पर हमला करता है और इससे जापान की सुरक्षा को खतरा होता है, तो जापान भी प्रतिक्रिया दे सकता है.

फायर कंट्रोल रडार लॉक करना या रडार बीम टारगेट करना सैन्य नियमों में गंभीर घटना मानी जाती है, क्योंकि यह संभावित हमले का संकेत होता है. इससे सामने वाला विमान बचाव की कार्रवाई करने पर मजबूर हो सकता है. हालांकि जापान ने यह नहीं बताया कि चीन ने कितने समय तक रडार लॉक-ऑन रखा या जापानी विमानों ने कैसे प्रतिक्रिया दी.

जापान को ऑस्ट्रेलिया का समर्थन

चीन ने कहा कि जापान की बातें भ्रम फैलाने वाली हैं और जापान की हरकतों ने उड़ान सुरक्षा को खतरे में डाला. चीन ने कहा कि जापान हमारे के खिलाफ झूठे आरोप लगाना बंद करे. चीन ने चेतावनी दी कि वह अपनी सुरक्षा और अधिकारों की रक्षा के लिए जरूरी कदम उठाएगा.

उधर, ऑस्ट्रेलिया के रक्षा मंत्री मार्लेस ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि चीन की कार्रवाई चिंताजनक है और ऑस्ट्रेलिया जापान के साथ मिलकर नियम-आधारित वैश्विक व्यवस्था का समर्थन करेगा. इस बीच चीन ने अपने नागरिकों को जापान यात्रा से बचने की सलाह दी है और जापान से सी फू़ड की खरीद पर रोक लगा दी है.

About admin

admin

Check Also

जापान में आज फिर 6.2 की तीव्रता भूकंप की वजह से लोग दहशत मे, चेतावनी जारी की गई, जानें पूरी डिटेल्स

स्थानीय समयानुसार मंगलवार तड़के पश्चिमी जापान में कई भूकंप आए, जिनमें से एक की तीव्रता …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *