Breaking News

जमुई: बिहार के जमुई में अपराधियों ने पति के सामने ही पत्नी पर ताबड़तोड़ फायरिंग की, पत्नी की मौके पर ही मौत, पति ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई

जमुई: बिहार के जमुई में चौंकाने वाली घटना हुई है। यहां अपराधियों ने पति के सामने ही पत्नी पर ताबड़तोड़ फायरिंग की है। इस घटना में पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई है और पति ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई।

क्या है पूरा मामला?

लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के बघमा और मगही गांव के बीच में ठाकुराइन आहर के पास अपराधियों ने पति के सामने पत्नी को गोलियों से छलनी कर दिया। जिससे महिला की मौके पर मौत हो गई। मृतका की पहचान मगही गांव निवासी संजय यादव की पत्नी पबिया देवी के रूप में हुई है। मृत महिला के शव को देर रात सदर अस्पताल लाया गया, जहां जिलाधिकारी के आदेश बाद पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के हवाले कर दिया गया।

मृत महिला के पति ने क्या कहा?

मृत महिला के पति संजय यादव ने बताया कि वे अपनी पत्नी को पेट दर्द की शिकायत के बाद डॉक्टर को दिखाकर बाइक से अपने घर लौट रहे थे। जैसे ही उनकी बाइक बघमा और मगही के बीच ठकुराइन आहर के पास पहुंची, इसी दौरान पीछे से ओवरटेक करते हुए एक बाइक पर सवार तीन लोग आए और पीछे से गोली चला दी।

पत्नी को गोली लगने के बाद पति ने भागकर किसी तरह अपनी जान बचाई। पति ने बताया कि बाइक सवार तीन अपराधियों के अलावा कई अपराधी पहले से घात लगाए हुए थे। उन्होंने बताया कि 2021 में अपराधियों के द्वारा उनपर भी जानलेवा हमला किया गया था और उन्हें सात गोली मारी गई थीं लेकिन वह बच गए। इस मामले में उनकी पत्नी पबिया देवी चश्मदीद गवाह थीं। इसी वजह से उनकी पत्नी की गोली मारकर हत्या की गई है। वहीं घटना के बाद अपराधियों की पहचान हो गई है। पुलिस अपराधियों की तालाश में जुटी हुई है।

About Manish Shukla

Check Also

राजस्व मंत्री पी श्रीनिवास रेड्डी ने बताया कि राज्य विधानसभा ने पिछड़ी जातियों को 42 प्रतिशत आरक्षण देने वाला विधेयक पहले ही पारित कर दिया था हालांकि राष्ट्रपति से मंजूरी नहीं मिली, निकाय चुनाव में 42 फीसदी आरक्षण लागू करेगी सरकार

तेलंगाना मंत्रिमंडल ने स्थानीय निकायों में पिछड़े वर्गों (बीसी) के लिए 42 प्रतिशत आरक्षण लागू …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *