Breaking News

Jamui: जमुई के लक्ष्मीपुर मुख्य मार्ग पर पाड़ो बिशनपुर गांव के पास आज दोपहर एक तेज रफ्तार हाइवा ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, एक बाइकसवार की मौत

Jamui Road Accident: जमुई के लक्ष्मीपुर मुख्य मार्ग पर पाड़ो बिशनपुर गांव के पास रविवार की दोपहर एक तेज रफ्तार हाइवा ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में बाइक सवार एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गया. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है.

एक बाइकसवार की मौत

बताया जाता है कि दोनों व्यक्ति बाइक पर सवार होकर रिश्ते के सिलसिले में जा रहे थे. बिशनपुर के पास तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में एक शख्स को ट्रक घसीटते हुए करीब एक किलोमीटर तक चला गया, जिससे एक बाइक सवार की मौत हो गई.

मृतक की पहचान कुशेश्वर यादव उम्र 40 वर्ष और घायल प्रभु यादव उम्र 70 साल के रूप में हुई है. बताया जाता है कि दोनों शख्स बाइक पर सवार होकर केवली गांव बेटी का रिश्ता देखने जा रहे थे. तभी ये घटना मलयपुर-लक्ष्मीपुर मुख्य मार्ग पर हो गई. बिशनपुर मोड़ के पास पीछे से आ रहे हाइवा ट्रक के जोरदार धक्के से प्रभु यादव सड़क के किनारे जा गिरे, लेकिन कुशेश्वर यादव बाइक समेत हाइवा के अगले चक्के में फंस गए और उनकी मौत हो गई.

दरअसल हाइवा चालक भागने के चक्कर में कुशेश्वर यादव को करीब एक किलोमीटर तक घसीटता चला गया जिससे उसकी मौत हो गई. उसके बाद चालक मटिया के पास वाहन छोड़कर फरार हो गया.

डायल 112 की पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल

सूचना के बाद मौके पर पहुंची डायल 112 की पुलिस टीम ने मृतक व्यक्ति के शव और घायल व्यक्ति को सदर अस्पताल लाया, जहां डॉक्टर ने प्रारंभिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को पटना रेफर कर दिया. मृतक व्यक्ति के शव का पोस्टमार्टम के लिए जमुई सदर अस्पताल लाया गया

About admin

admin

Check Also

शुभेंदु अधिकारी के काफिले पर हमले में टीएमसी का हाथ होने से पार्टी प्रवक्ता कुणाल घोष ने इनकार कर कहा कि हमला खुद बीजेपी की तरफ से कराया गया

कोलकाताः पश्चिम विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और सीनियर बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी के काफिला पर हमला …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *