Breaking News

Jammu Kashimr: दिल्ली की सत्ता गंवाने के बाद AAP ने अन्य राज्यों में संगठन विस्तार की कड़ी में जम्मू-कश्मीर में प्रदेश अध्यक्ष का दायित्व डोडा विधायक मेहराज मलिक को सौपा

Jammu Kashimr Politics: दिल्ली की सत्ता गंवाने के बाद आम आदमी पार्टी ने अन्य राज्यों में संगठन विस्तार पर ध्यान देना शुरू कर दिया है. शुक्रवार को आयोजित पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक में बड़ा फैसला लिया गया. अरविंद केजरीवाल के घर पर हुई बैठक में आम आदमी पार्टी ने बड़ा फेरबदल करने का ऐलान किया. कई राज्यों के प्रमुख और प्रभारी बदले गए हैं. जम्मू-कश्मीर को भी नया प्रदेश अध्यक्ष मिला है. डोडा विधायक मेहराज मलिक को जम्मू-कश्मीर की कमान सौंपी गई है.

दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने मेहराज मलिक को नई जिम्मेदारी मिलने पर बधाई दी है. बता दें कि डोडा विधायक मेहराज मलिक को केंद्र शासित प्रदेश में आम आदमी पार्टी का नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया जाना महत्वपूर्ण राजनीतिक घटनाक्रम है. आतिशी ने एक्स पर पोस्ट के माध्यम से डोडा से आप विधायक को बधाई दी.

मेहराज मलिक बने जम्मू कश्मीर के नए प्रदेश अध्यक्ष

पोस्ट में लिखा, “मेहराज मलिक को जम्मू-कश्मीर के प्रदेश अध्यक्ष बनने पर हार्दिक बधाई.” जवाब में मेहराज मलिक ने भी पार्टी के विस्तार की प्रतिबद्धता जताई. उन्होंने कहा कि भरोसा जताने के लिए आप नेतृत्व का आभार है. केंद्र शासित प्रदेश में संगठन को आगे ले जाने की चुनौती होगी. नई जिम्मेदारी के साथ दायित्व भी बढ़ गया है.

मजबूत और जनाधार वाले नेता पर AAP का भरोसा 

सोशल मीडिया पोस्ट में उन्होंने लिखा, “आम आदमी पार्टी का धन्यवाद! मैं जम्मू-कश्मीर में पार्टी को मजबूत करने और फैलाने के लिए पूरी कोशिश करूंगा.” मेहराज मलिक की नियुक्ति से जम्मू-कश्मीर में आप की राजनीतिक पहुंच को बढ़ावा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है. मजबूत पकड़ और जनाधार वाले नेता पर आम आदमी पार्टी ने दांव खेला है.

About Manish Shukla

Check Also

मायावती ने अखिलेश-राहुल गांधी की पार्टी को चेताया, कहा पहलगाम आतंकी हमले को लेकर सभी पार्टियों को एकजुट होकर सरकार के हर कदम के साथ खड़े होना चाहिए

बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *