पाकिस्तान ने एक बार फिर नियंत्रण रेखा (LoC) पर सीजफायर का उल्लंघन किया है. जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (LoC) पर बुधवार शाम पाकिस्तानी सेना ने संघर्षविराम का उल्लंघन किया गया. पाक सेना की तरफ से कई राउंड फायरिंग की गई. भारतीय सेना की तरफ से भी इसका मुंहतोड़ जवाब दिया गया. सेना की जवाबी कार्रवाई के बाद पाकिस्तान की ओर से फायरिंग बंद हो गई. पाकिस्तानी सेना आए दिन इस तरह की नापाक हरकत करता रहता हैं.
फायरिंग के बाद नियंत्रण रेखा पर तनाव बढ़ गया है और भारतीय सेना ने अपनी निगरानी और सख्त कर दी है. सेना की तरफ से सीमा पर सुरक्षा इंतजाम और मजबूत किए जा रहे हैं ताकि पाकिस्तान की किसी भी हरकत का करारा जवाब दिया जा सके.
सेना को निशाना बनाने के लिए लगाई गई IED
सूत्रों के अनुसार, आतंकियों ने तारबंदी के पास भारतीय सैनिकों को निशाना बनाने के लिए आईडी लगाई गई थी. सूत्रों के मुताबिक पुंछ सेक्टर में एलओसी पर बारूदी सुरंग विस्फोट में एक जवान घायल हो गया. भारतीय सेना की जवाबी फायरिंंग में पाकिस्तान के पसीने छूट गए. इसमें पाक सेना के हताहत होने की खबर भी है.
एक हफ्ते में कई घटनाएं आईं सामने
पाकिस्तान की तरफ से बीते एक हफ्ते में कई ऐसी घटनाएं सामने आई हैं. 8 फरवरी को 8 फरवरी को राजौरी में एलओसी पर गश्त कर रहे जवानों पर आतंकियों ने की गोलीबारी की थी, जिसका भारतीय सैनिकों ने करारा जवाब दिया था. इसके अलावा राजौरी के नौशेरा सेक्टर में एलओसी पर सीमा पार से दागी गई स्नाइपर की गोली से सेना का जवान घायल हो गया था.
बीते दिन जम्मू के अखनूर में एलओसी के पास आतंकियों ने आईईडी लगाकर विस्फोट किया था, इस हमले में कैप्टन सहित दो जवान शहीद हो गए थे. इसके अलावा एक जवान घायल भी हुआ था.
जम्मू रीजन को दहलाने की साजिश रच रहा पाकिस्तान
बता दें कि कश्मीर रीजन में कमर टूटने के बाद अब आतंकी संगठन और उसे पहान देने वाला पाकिस्तान लगातार जम्मू रीजन को दहलाने की साजिश रच रहे हैं. इसी महीने जम्मू रीजन के राजौरी जिले में केरी सेक्टर में एलओसी के पास घुसपैठ की आतंकियों ने कोशिश की थी. इसकी भनक लगते ही सतर्क जवानों ने मोर्चा संभाला और घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी.