Breaking News

जम्मू कश्मीर: किश्तवाड़ जिले में एक वाहन के सड़क से फिसलकर नदी में गिरने से चार लोगों की मौत, दो लोग अभी भी लापता, बचाव अभियान जारी

जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में रविवार को एक वाहन के सड़क से फिसलकर नदी में गिरने से चार लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि चालक सहित दो लोग लापता हैं और बचाव अभियान जारी है. यह दुर्घटना पद्दार क्षेत्र के सन्यास में हुई, जब वाहन सड़क से फिसलकर 300 फुट नीचे मचैल नदी में जा गिरा.

एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने बचाव अभियान शुरू किया और चार शव बरामद कर लिए. वहीं, उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने दुर्घटना में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की. अब्दुल्ला ने कहा कि उनका कार्यालय जिला प्रशासन के साथ लगातार संपर्क में है, जो लापता दो व्यक्तियों का पता लगाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहा है.

मैं पल-पल की जानकारी ले रहा हूं- जितेंद्र सिंह

जम्मू कश्मीर के उधमपुर से सांसद और केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने दुर्घटना में लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया. उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘यह जानकर दुख हुआ कि वाहन में सवार चार यात्री मृत पाए गए हैं. चालक सहित दो अन्य व्यक्तियों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. शोकसंतप्त परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं.’

मंत्री ने कहा कि उन्होंने दुर्घटना की रिपोर्ट मिलने के तुरंत बाद किश्तवाड़ के उपायुक्त राजेश कुमार शवन से संपर्क किया. उन्होंने कहा, ‘बचाव दल काम कर रहा है. मैं पल-पल की जानकारी ले रहा हूं.’

LG और सीएम उमर अब्दुल्ला ने क्या कहा?

वहीं. उपराज्यपाल सिन्हा ने अपने शोक संदेश में कहा, ‘किश्तवाड़ में एक दुखद सड़क दुर्घटना के कारण लोगों की मौत से दुखी हूं. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उन लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है.’ मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी दुर्घटना में चार व्यक्तियों की दुखद मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया. उन्होंने इस घटना को बहुमूल्य मानव जीवन की बड़ी क्षति बताते हुए शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त की.

About admin

admin

Check Also

Indian Deportation: अमेरिका में अवैध तरीके से रह रहे प्रवासी भारतीयों के डिपोर्टेशन पर संसद में खूब हल्ला हुआ, विपक्षी नेताओं ने विदेश मंत्री एस जयशंकर से कई सवाल पूछे…..’कोलंबिया ने आंख दिखा दी’

Indian Deportation: संसद में गुरुवार (6 फरवरी) को पूरे दिन अमेरिका से डिपोर्ट हुए भारतीयों का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *