Breaking News

जालौन: ईट लेकर आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली का टायर फटने से हादसा, बिजली के पोल से टकराने के बाद ट्रॉली पलट गई, चालक और मजदूर दोनों की हालत नाजुक

जालौन में ईट लेकर आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली का टायर फटने से हादसा हो गया. बिजली के पोल से टकराने के बाद ट्रॉली पलट गई. हादसे के दौरान ट्रैक्टर पर चालक के साथ एक मजदूर भी था, दोनों ट्रैक्टर में ही दब गए. हादसे के बाद लोगों ने चालक और मजदूर को निकालने की कोशिश की, दोनों की हालत नाजुक बताई जा रही थी. वहीं हादसे के बाद हड़कंप मच गया मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. चालक और मजदूर को कड़ी मेहनत के बाद निकाला गया. इलाज के लिए रामपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.

घटना रामपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम निनावली मोड की है. यहां रविवार को रामपुरा थाना क्षेत्र के सुभाष नगर मोहल्ला में रहने वाला 25 वर्षीय संजीव कुमार पुत्र कमलेश, रामपुरा कस्बे के रहने वाले सोनू 24 वर्ष पुत्र गोविंद के साथ ट्रैक्टर ट्राली से ईट गुम्मे लाने का काम करते थे. रविवार को दोनों रामपुरा थाना क्षेत्र के जगम्मनपुर रोड स्थित महूटा मोड़ के पास स्थित जे.एम.जे ईंट भट्टा पर ईंट लेने के लिए सुबह गए थे.

टायर फटने से हुआ हादसा

संजीव और सोनू ने ट्राली में ईंट भरवा लिया और उसे रामपुरा कस्बे में तेज रफ्तार से लेकर आ रहे थे. निनावली मोड के पास पहुंचे तभी ट्रैक्टर का आगे का टायर फट गया और ट्रैक्टर तेज रफ्तार से होने के कारण संतुलन बिगड़ गया. ट्रैक्टर बिजली के सीमेंट के पोल से टकरा गया, जिससे ट्राली पलट गई और ट्रैक्टर की टक्कर से सीमेंट का पोल संजीव और सोनू के ऊपर गिर गया. दोनों पोल के नीचे दब गए और गंभीर रूप से घायल हो जाने के कारण उनकी घटना स्थल पर मौत हो गई.

बिजली का पोल ऊपर गिरने से दो की मौत

घटना जालौन जिले के रामपुरा इलाके की है जहां एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर बिजली के पोल से टकराने का बाद पलट गया. ट्रैक्टर- ट्रॉली पलटने के बाद चालक और एक मजदूर फंस गए. हादसे को देख स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे, जिन्होंने ट्रैक्टर ट्राली के नीचे दबे दोनों लोगों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला. इलाज के लिए रामपुरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. दोनों का चेकअप करने के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वहीं सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मामले की जांच करते हुए दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

हादसे की सूचना पर परिजन भी घटनास्थल पर पहुंचे. परिजनों ने भट्ठा मालिक पर गंभीर आरोप लगाते हुए हंगामा किया. भट्ठा मालिक के खिलाफ शिकायती पत्र देते हुए मुकदमा दर्ज कराया.

About Manish Shukla

Check Also

दिल्ली: आज से महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजनाओं के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, AAP के कार्यकर्ता लोगों के घर-घर जाकर रजिस्ट्रेशन करेंगे, किन महिलाओं को मिलेंगे हर महीने 2100 रुपये, आज से कैसे होंगे रजिस्ट्रेशन

दिल्ली में ‘महिला सम्मान योजना’ के लिए आज से रजिस्ट्रेशन शुरू हो रहे हैं. इस …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *