Breaking News

Jaipur: जयपुर में एक CNG ट्रक की टक्कर से दर्जनों गाड़ियां आग की चपेट में आने से पांच लोगों की मौत जबकि कई लोग झुलस गए

Jaipur CNG Truck Accident: राजस्थान की राजधानी जयपुर में शुक्रवार (20 दिसंबर) की सुबह बड़ा हादसा हो गया. जयपुर के भांकरोटा इलाके में एक साथ दर्जनों गाड़ियों में आग लग गई. दरअसल, यहां एक CNG ट्रक और एक अन्य ट्रक में भिड़ंत हो गई, जिसके बाज बड़ा ब्लास्ट हुआ. आग ने आस-पास की गाड़ियों को भी चपेट में ले लिया, जिनमें कई यात्री सवार थे. सवारियों ने बसों से उतरकर अपनी जान बचा ली. हालांकि, 12 से ज्यादा लोगों के झुलसने की खबर है.

हादसा डी क्लॉथोंन के पास शुक्रवार सुबह करीब 5.00 बजे हुआ. हादसे में घायल हुए लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया है. वहीं, गाड़ियों में फंसे लोगों को दमकल की मदद से बाहर निकाला जा रहा है. सिविल डिफेंस पुलिस और स्थानीय लोगों की सहायता से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. ये खबर लिखने तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है.

 

कई गाड़ियां एक के बाद एक टकराईं

बताया जा रहा है कि आग इतनी बुरी तरह फैली है कि गई गाड़ियां अभी भी चपेट में हैं और पुलिस और फायर डिपार्टमेंट की टीम अभी तक इस पर काबू नहीं पा पाई है. समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, घटनास्थल पर कोहरा होने की बात बताई जा रही है. यहां दो ट्रकों की भिड़ंत के बाद अचानक एक के बाद एक कई गाड़ियां एक दूसरे से टकरा गईं.

जयपुर में ट्रक की CNG ट्रक से टक्कर के बाद बड़ा ब्लास्ट, 5 लोगों की जिंदा जलकर मौत, कई झुलसे

टीकाराम जूली ने जताई चिंता
राजस्थान के नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने जयपुर में हुए इस खौफनाक हादसे पर चिंता व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया पोस्ट किया है. उन्होंने एक्स पर लिखा, “जयपुर के अजमेर रोड भांकरोटा में DPS के सामने गैस टैंकर में आग लगने की घटना बेहद दुखद और चिंताजनक है. इस घटना में कई लोगों के झुलसने की सूचना मिली है, जो बहुत ही दर्दनाक है. मैं इस घटना के पीड़ितों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. मैं राज्य सरकार से मांग करता हूं कि वे इस घटना की जांच करें और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें.”

पीड़ितों को उचित मुआवजे की मांग
वहीं, टीकाराम जूली ने राजस्थान की भजनलाल सरकार से मांग की है कि इस घटना के पीड़ितों को उचित मुआवजा और चिकित्सा सुविधा प्रदान की जाए. उन्होंने कहा, “हम इस घटना के पीड़ितों के साथ खड़े हैं और उनकी हर संभव मदद करने के लिए तैयार हैं.”

कैबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत की प्रतिक्रिया
वहीं, भजनलाल सरकार में कैबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत ने सोशल मीडिया पोस्ट कर लिखा, “जयपुर के अजमेर रोड स्थित भांकरोटा में कैमिकल टैंकर फटने से हुए भीषण हादसे में हुई जनहानि की सूचना बेहद दुःखद है. ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्य आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान व पीड़ितों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें. इस दुःख की घड़ी में शोकाकुल परिजनों के साथ मेरी गहरी संवेदना प्रकट करता हूं, ईश्वर आपको यह आघात सहन करने का संबंल प्रदान करें.”

About admin

admin

Check Also

दिल्ली: आज से महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजनाओं के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, AAP के कार्यकर्ता लोगों के घर-घर जाकर रजिस्ट्रेशन करेंगे, किन महिलाओं को मिलेंगे हर महीने 2100 रुपये, आज से कैसे होंगे रजिस्ट्रेशन

दिल्ली में ‘महिला सम्मान योजना’ के लिए आज से रजिस्ट्रेशन शुरू हो रहे हैं. इस …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *