Breaking News

जयपुर: राजस्थान के चूरू जिले के राजलदेसर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को घर से निकली एक महिला की ट्रेन की चपेट में आने से मौत, पत्नी की मौत की सूचना मिलने के बाद पति ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी

जयपुर: राजस्थान के चूरू जिले के राजलदेसर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को घर से निकली एक महिला की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। पत्नी की मौत की सूचना मिलने के बाद पति ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। पुलिस ने यह जानकारी दी। थाना प्रभारी गीता रानी ने बताया कि वार्ड 23 निवासी बाबूलाल रेगर (50) का उसकी पत्नी संतोष रेगर (43) से किसी बात को लेकर मनमुटाव हो गया था जिसके बाद दोनों घर से निकल गये।

महिला घर के पास राजलदेसर के रेलवे प्लेटफॉर्म के पास पहुंच गई जहां किसी ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। थाना प्रभारी ने बताया कि कुछ देर बाद जब बाबूलाल रेगर को पत्नी की मौत की सूचना मिली तो वह भी बीकानेर-दिल्ली पैसेंजर ट्रेन के आगे कूद गए जिससे उनकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिये गये है।

अनूपगढ़ में भी पति-पत्नी से जुड़ा मामला

एक मामला राजस्थान के अनूपगढ़ जिले से भी सामने आया। यहां एक पति ने अपनी अपनी पत्नी की हत्या करके खुद की भी जान देने की कोशिश की। लेकिन ग्रामीणों ने उसे बचा लिया। पति का गंभीर हालत में इलाज चल रहा है।

अनूपगढ़ जिले के गांव दो एलएम में करतारा राम ने अपनी पत्नी नथली देवी की कस्सी मारकर हत्या कर दी। इसके बाद उसने अपनी भतीजी को बताया कि उसने मर्डर किया है और अब खुद भी मरने जा रहा है। इसके बाद करतारा ने कीटनाशक पी लिया। जब उससे भी मौत नहीं हुई तो उसने फांसी लगाकर सुसाइड की कोशिश की। हालांकि ग्रामीणों ने उसे बचा लिया और हॉस्पिटल में एडमिट करवा दिया।

About Manish Shukla

Check Also

Rajasthan: मावली के लोपडा में रेप के बाद 8 साल की नाबालिग बच्ची की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी को कोर्ट ने फांसी की सजा सुना दी, आरोपी के माता पिता को कोर्ट ने 4-4 साल की सजा दी

उदयपुर: राजस्थान के उदयपुर में आज न्याय की जीत हुई है। रेप के बाद 8 साल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *