सूफी संगीत समारोह जहान-ए-खुसरो के रजत जयंती कार्यक्रम का आगाज शुक्रवार शाम को होगा. इसका आयोजन देश की राजधानी दिल्ली के सुंदर नर्सरी में होगा, जो कि 28 फरवरी से 2 मार्च तक चलेगा. प्रधानमंत्री मोदी कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे. ये जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से दी गई है.
पीएमओ के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी 28 फरवरी को शाम 7:30 बजे सुंदर नर्सरी में सूफी संगीत समारोह जहान-ए-खुसरो-2025 में शामिल होंगे. प्रधानमंत्री देश की विविध कलाओं और संस्कृति को बढ़ावा देने के समर्थक रहे हैं. इसी कड़ी प्रधानमंत्री जहान-ए-खुसरो में भाग लेंगे. ये कार्यक्रम सूफी संगीत, कविता और नृत्य को समर्पित अंतरराष्ट्रीय महोत्सव है.
2001 में फिल्म निर्माता मुजफ्फर अली ने शुरू किया था
प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से कहा गया है कि ये आयोजन अमीर खुसरो की विरासत का जश्न मनाने के लिए दुनिया भर के कलाकारों को एक साथ ला रहा है. साल 2001 में फिल्म निर्माता और कलाकार मुजफ्फर अली ने शुरू किया था. महोत्सव का आयोजन रूमी फाउंडेशन की ओर से किया जा रहा है.
तेह बाजार भी जाएंगे प्रधानमंत्री मोदी
जहान-ए-खुसरो महोत्सव के दौरान प्रधानमंत्री मोदी तेह बाजार भी जाएंगे. यहां वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट और देशभर से अन्य विभिन्न कलाकृतियां, हस्तशिल्प और हथकरघा पर शॉर्ट फिल्म भी दिखाई जाएंगी. इस समारोह को लेकर पीएम मोदी ने एक पोस्ट में कहा है,मैं 28 फरवरी की शाम 7:30 बजे सुंदर नर्सरी में जहान-ए-खुसरो में शामिल होऊंगा.
मैं नजर-ए-कृष्णा देखने के लिए उत्सुक हूं
पीएम ने आगे कहा, यह महोत्सव का 25वां संस्करण है, जो सूफी संगीत और संस्कृति को लोकप्रिय बनाने का एक सराहनीय प्रयास रहा है. मैं कल के कार्यक्रम के दौरान नजर-ए-कृष्णा देखने के लिए उत्सुक हूं.मैं मुजफ्फर अली और रूमी फाउंडेशन की टीम को इस क्षेत्र में सालों से उनके काम के लिए बधाई देता हूं.