Breaking News

भारत-चीन सीमा पर गणतंत्र दिवस पर गरजे ITBP के जवान, बर्फीली वादियों से इस अंदाज में देशवासियों को दी बधाई

भारत के 75वें गणतंत्र दिवस के मौके पर भारत-चीन सीमा पर बर्फीले इलाकों में तैनात भारतीय जवानों ने देशवासियों को शुभकामनाएं भेजी हैं. भारत-तिब्बत सीमा सुरक्षा बल (आईटीबीपी) के जवानों ने हाथों में तिरंगा थामे बर्फीली वादियों से भारत माता के जयकारे लगाते हुए अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते नजर आ रहे हैं।

 

भारत के हिमवीर कड़ाके की सर्दी के बीच बर्फीले पहाड़ों पर खड़े होकर 75वें गणतंत्र दिवस को बड़े उत्साह के साथ मनाते नजर आ रहे हैं. उनके हाथों में राइफल और तिरंगा है.

 

भारतीय जवानों का ये वीडियो एएनआई ने एक्स प्लेटफॉर्म पर शेयर किया है. इसमें भारत माता के वीर सपूतों का अद्भुत साहस और देश के लिए मर मिटने की उनकी इच्छा झलकती है। जवानों ने कहा- ”भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल की ओर से सभी देशवासियों को 75वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.” इसके बाद ये सभी भारत माता की जय के नारे लगाते नजर आ रहे हैं. जवानों के पैर एक से डेढ़ फीट तक बर्फ में दबे हुए हैं. इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि उन्हें भी भीषण ठंड और बर्फबारी का प्रकोप झेलना पड़ रहा है. लेकिन इससे जवानों का मनोबल कम नहीं हुआ है.

 

इस बार फ्रांस के राष्ट्रपति मुख्य अतिथि हैं

 

भारत के 75वें गणतंत्र दिवस के मौके पर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों मुख्य अतिथि हैं. उन्होंने भारत के लोगों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि इस मौके पर भारत के लोगों के बीच आकर उन्हें खुशी भी हो रही है और गर्व भी है. मैक्रों इस साल के गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि हैं। वह ड्यूटी रूट पर गणतंत्र दिवस परेड देखेंगे जहां भारत की सैन्य क्षमता और सांस्कृतिक विविधता का प्रदर्शन किया जाएगा। मैक्रॉन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “मेरे प्रिय मित्र नरेंद्र मोदी और भारत के लोग।” गणतंत्र दिवस पर मेरी हार्दिक शुभकामनाएं। आपके साथ रहकर खुश और गौरवान्वित हूं।’ आओ, जश्न मनाएँ!”

 

 इस पोस्ट के साथ उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ गुरुवार को जयपुर में ली गई एक सेल्फी भी शेयर की. मैक्रों अपने भारत दौरे के तहत गुरुवार दोपहर जयपुर पहुंचे, जहां राज्यपाल कलराज मिश्र, विदेश मंत्री एस जयशंकर और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मैक्रों का स्वागत किया. उन्होंने जयपुर के परकोटे स्थित जंतर-मंतर से प्रधानमंत्री मोदी से बात की.

About admin

admin

Check Also

Haryana: हरियाणा सरकार सरकारी स्कूलों में 857 योग सहायकों की नियुक्ति कर शिक्षा के साथ स्वास्थ्य को बढ़ावा देगी, योग जिम्नेजियम्स के जीर्णोद्धार के लिए बड़ा बजट

Haryana School Yog Sahayak: बचपन में डाली गई योग की नींव न केवल तन को स्वस्थ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *