Breaking News

हमास के आतंकियों के खिलाफ इजराइल का पलटवार जारी, पहली बार इजराइली टैंक रफह पहुंचे

Israel Hamas War: इजराइल और हमास के बीच जंग जारी है। इस बीच ऐसा पहली बार हुआ है जब इजराइल के टैंक ग्राउंड ऑपरेशन के बाद रफह सेंटर पहुंचे हैं। इस बीच दुनियाभर के देशों ने रफह में इजराइल की तरफ से की गई सैन्य कार्रवाई का विरोध किया है। रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक रफह शहर में रहने वाले लोगों ने बताया कि इजराइली टैंकों को अल-अवदा मस्जिद के पास देखा गया, जो सेंट्रल रफा का एक ऐतिहासिक स्थल है। हालांकि, इजराइली सेना की ओर से इस बारे में कोई बयान जारी नहीं किया गया है, लेकिन उन्होंने कहा कि उनका ऑपरेशन जारी है।

इजराइल की सेना के टैंक - India TV Hindi

जारी है गोलीबारी 

स्थानीय निवासियों का कहना है कि इजराइल की तरफ से की गई सैन्य कार्रवाई में शहर के बड़े हिस्से को नुकसान पहुंचा है। रविवार को हुए हमले में कम से कम 45 फिलिस्तीनियों की मौत हुई है जिनमें बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग शामिल थे। हमास की तरफ से कहा गया है कि इसके अलावा इजराइली गोलीबारी में कम से कम 26 और लोग मारे गए हैं। इजराइली टैंकों ने पश्चिमी इलाकों की ओर बढ़ते हुए लगातार बमबारी की है। स्थानीय लोगों का कहना हा कि मंगलवार को  ज़ुरूब क्षेत्र में इजराइली सैनिकों और हमास के लड़ाकों के बीच गोलीबारी हुई है।

नेतन्याहू ने बताया ‘भयानक गलती’ 

गौरतलब है कि, इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने रफह शहर में 45 फिलिस्तीनियों की मौत पर प्रतिक्रिया दी है। नेतन्याहू ने कहा है कि रविवार को गाजा के दक्षिणी शहर पर हुए हमलों में विस्थापित फिलिस्तीनियों का मारा जाना ‘भयानक गलती’ थी। इस घटना के लिए अंतरराष्ट्रीय जगत में इजराइल की खूब निंदा हो रही है। हमास की ओर से संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इजराइली हमले में कम से कम 45 लोग मारे गए थे और सैकड़ों अन्य घायल हो गए थे।

हमास ने दी प्रतिक्रिया 

इस बीच रफह पर इजराइली सैन्य कार्रवाई के बाद हमास ने कथित तौर पर मध्यस्थों को बता दिया है कि वह युद्धविराम या कैदियों की अदला-बदली के समझौते पर कोई बातचीत नहीं करेगा। हमास के एक वरिष्ठ अधिकारी ओसामा हमदान ने बेरूत में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हम इजराइली बंधकों को नहीं छोड़ेंगे और अगर छोड़ेंगे तो अपनी शर्त पर। इजराइल को हमास के खिलाफ जंग के चलते अंतरराष्ट्रीय आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। इजराइल के करीबी सहयोगियों खासकर अमेरिका ने नागरिकों की मौत पर भारी नाराजगी जताई है।

About Manish Shukla

Check Also

पोप फ्रांसिस का अंतिम संस्कार होने के बाद उनके अंतिम विश्राम स्थल को जनता के लिए खोल दिया गया, समाधि स्थाल को देखने के लिए रोम बेसिलिका में हजारों लोगों की भीड़ नजर आई।

वेटिकन सिटी: रोम के कैथोलिक श्रद्धालुओं ने रविवार से पोप फ्रांसिस के अंतिम विश्राम स्थल पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *