Breaking News

ईरान: एक अस्पताल में आग लगने से 9 लोगों की मौत, हादसे में छह महिलाओं और तीन पुरुषों की मौत

Iran Hospital Fire: ईरान के उत्तरी हिस्से में स्थित एक अस्पताल में आग लग गई, जिसमें 9 मरीजों की मौत हो गई। सरकारी मीडिया ने मंगलवार को इस बारे में जानकारी दी है। सरकारी टेलीविजन ने बताया कि राजधानी तेहरान से उत्तर-पश्चिम में लगभग 330 किलोमीटर (लगभग 205 मील) दूर रश्त शहर के कायम अस्पताल में यह दर्दनाक हादसा हुआ है। स्थानीय समयानुसार सेमवार देर रात एक बजकर 30 मिनट के आसपास आग लगी थी। इस हादसे में छह महिलाओं और तीन पुरुषों की मौत हुई है।

इस वजह से लगी आग 

शहर के अग्निशमन विभाग के प्रमुख शाहराम मोमेनी ने सरकारी टीवी पर कहा कि बेसमेंट में बिजली का शॉर्ट सर्किट हुआ जिससे आग लग गई। वहीं पर गहन चिकित्सा इकाई स्थित है। मोमेनी ने कहा कि आपातकालीन कर्मचारियों ने वहां फंसे 140 से ज़्यादा लोगों, मरीजों और अस्पताल के कर्मचारियों को निकाला और उनमें से 120 को अन्य चिकित्सा सुविधाओं में भर्ती कराया गया। उन्होंने कहा कि घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। ऑनलाइन पोस्ट किए गए एक वीडियो में आधी रात को अस्पताल से धुआं निकलता हुआ दिखाई दिया।

About admin

admin

Check Also

पीएम मोदी आज ‘मन की बात’ के 124वें एपिसोड के जरिए लोगों से रूबरू हुए, उन्होंने खेल से लेकर विज्ञान तक का जिक्र किया।

Mann Ki Baat: पीएम मोदी आज ‘मन की बात’ के 124वें एपिसोड के जरिए लोगों से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *