Breaking News

आईपीएस अधिकारी मनोज कुमार वर्मा कोलकाता के नए पुलिस कमिश्नर बनाए गए, डॉक्टरों की हड़ताल के चलते सूबे की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पुलिस कमिश्नर विनीत गोयल को हटा दिया

आईपीएस अधिकारी मनोज कुमार वर्मा कोलकाता के नए पुलिस कमिश्नर बनाए गए हैं. मंगलवार को पश्चिम बंगाल सरकार ने वर्मा को कोलकाता का नया पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया. डॉक्टरों की हड़ताल के चलते सूबे की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पुलिस कमिश्नर विनीत गोयल को हटा दिया है. उनकी जगह पर मनोज वर्मा को कमान सौंपी गई है, जिसके बाद अब वो जिम्मेदारी संभालेंगे

माओवाद के दमन में अहम भूमिका निभाने वाले मनोज कुमार वर्मा 1998 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. वर्मा ने इसी साल अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून और व्यवस्था) का पद संभाला था, जनवरी में उन्हें जावेद शमीम की जगह नियुक्त किया गया था. मनोज वर्मा ममता सरकार के भरोसेमंद माने जाते हैं. वर्मा नक्सलियों के खिलाफ कई सफल ऑपरेशंस को लीड कर चुके हैं. मनोज को तेज तर्रार और सीएम ममता बनर्जी के पसंदीदाअफसरों में गिना जाता है.

1976 में राजस्थान के सवाई माधोपुर में हुआ जन्म

मनोज वर्मा का जन्म 1976 में राजस्थान के सवाई माधोपुर में हुआ था. लोकसेवा में चयन होने के बाद उन्होंने कई अहम पदों की जिम्मेदारी निभाई. वो डीसी (स्पेशल ), डिसी (ट्रैफिक) जैसे अहम पदों पर रहे. साल 2017 में वो सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट और दार्जिलिंग के आई के तौर पर नियुक्त थे. पश्चिम बंगाल के मिदनापुर में उन्होंने माओवादियों के खिलाफ अभियान छेड़ा और उन्हें नियंत्रित करने में अहम भूमिका अदा की.

कई अवॉर्ड से नवाजे गए मनोज वर्मा

मनोज वर्मा को बेहतरीन कार्यों के लिए कई अवॉर्ड से नवाजा गया. साल 2017 में उन्हें राज्य सरकार का पुलिस पदक प्रदान किया गया था, वहीं 2019 में उन्हें मुख्यमंत्री का पुलिस पदक से सम्मानित किया गया था.

मनोज वर्मा ने ली विनीत गोयल की जगह

दरअसल कोलकाता के सरकारी आरजी कर अस्पताल में महिला डॉक्टर के साथ रेप और मर्डर केस के बाद बवाल मचा हुआ है. घटना से नाराज लोग पिछले एक महीने से हड़ताल पर बैठे. डॉक्टर कोलकाता के पुलिस कमिश्नर विनीत गोयल को हटाने की मांग कर रहे थे. बीते दिन ही सूबे की सीएम ने डॉक्टरों के साथ बैठक की थी जिसके बाद उन्होंने डॉक्टरों की मांग मानते हुए पुलिस कमिश्नर विनीत गोयल को हटाने का फैसला किया. सोमवार रात को सीएम ने गोयल को हटाने का ऐलान किया था. अब सरकार ने उन्हें कोलकाता से STF का एडीजी और आईजी बनाया है.

About admin

admin

Check Also

Rajasthan: मावली के लोपडा में रेप के बाद 8 साल की नाबालिग बच्ची की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी को कोर्ट ने फांसी की सजा सुना दी, आरोपी के माता पिता को कोर्ट ने 4-4 साल की सजा दी

उदयपुर: राजस्थान के उदयपुर में आज न्याय की जीत हुई है। रेप के बाद 8 साल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *