Breaking News

इंदौर: राजेंद्र नगर पुलिस ने उज्जैन में पदस्थ पटवारी के खिलाफ रेप का प्रकरण दर्ज किया, आरोपी पटवारी ने पत्नी की सहेली को एक रेस्टोरेंट में मिलने बुला नशीला पदार्थ पिलाकर रेप किया.

इंदौर की राजेंद्र नगर पुलिस ने उज्जैन में पदस्थ पटवारी के खिलाफ रेप का प्रकरण दर्ज किया है. आरोपी पटवारी ने अपनी ही पत्नी की सहेली के साथ इस वारदात को अंजाम दिया है. आरोप हैं कि पटवारी ने पत्नी की सहेली को एक रेस्टोरेंट में मिलने बुलाया और वहीं पर नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ रेप किया. फिलहाल पूरे मामले में प्रारंभिक तौर पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.

पूरा मामला इंदौर के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र का है. राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में एक पीड़िता के साथ उज्जैन में पदस्थ पटवारी ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. पीड़िता जब शिकायत लेकर राजेंद्र नगर थाने पहुंची तो पुलिस ने प्रारंभिक तौर पर प्रकरण दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. एडिशनल डीसीपी आलोक शर्मा का कहना है कि 32 वर्षीय पीड़िता की शिकायत पर आरोपी पटवारी के खिलाफ रेप का प्रकरण दर्ज किया है.

पीड़िता पटवारी की पत्नी की दोस्त थी और इसी क्रम में पटवारी के घर पर पीड़िता का आना-जाना लगा रहता था. इसी दौरान पटवारी ने पीड़िता को इंदौर के राजेंद्र नगर क्षेत्र स्थित एक होटल में मिलने के लिए बुलाया. वहां पर पटवारी ने कथित तौर पर पत्नी की दोस्त के साथ रेप किया. पीड़िता ने पुलिस को यह भी बताया कि जब पटवारी ने उन्हें होटल में मिलने के लिए बुलाया उस दौरान उन्हें कुछ नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश कर दिया गया था. इसके बाद ही पूरे घटनाक्रम को अंजाम दिया गया.

जब पीड़िता होश में आई तो पटवारी ने पीड़िता को इस घटनाक्रम के बारे में किसी को नहीं बताने की धमकी भी दी. साथ ही आरोपी ने पीड़िता से कहा कि उसने पीड़िता का एक वीडियो भी बना लिया है अगर उसने किसी को भी इस बारे में जानकरी दी तो बदनाम कर देगा. जैसे-तैसे महिला ने पूरे मामले की जानकारी पहले अपने परिजनों को दी उसके बाद राजेंद्र नगर थाने पर रेप सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज करवाया. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. जल्द ही इस पूरे मामले में पटवारी को गिरफ्तार भी किया जाएगा.

About admin

admin

Check Also

दिल्ली: आज से महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजनाओं के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, AAP के कार्यकर्ता लोगों के घर-घर जाकर रजिस्ट्रेशन करेंगे, किन महिलाओं को मिलेंगे हर महीने 2100 रुपये, आज से कैसे होंगे रजिस्ट्रेशन

दिल्ली में ‘महिला सम्मान योजना’ के लिए आज से रजिस्ट्रेशन शुरू हो रहे हैं. इस …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *