Breaking News

Indore: मध्य प्रदेश की व्यावसायिक राजधानी इंदौर में रंग पंचमी के अवसर पर इंदौर में पुरानी परंपरा के तहत गेर निकाली गई, लाखों की संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया.

Indore RANG PANCHAMI: मध्य प्रदेश की व्यावसायिक राजधानी इंदौर में गेर निकाली गई, जिसमें लाखों की संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया. इस गेर में राजनीति से जुड़े जनप्रतिनिधि भी बड़ी संख्या में शामिल होते हैं. इंदौर में गेर को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

होली के 5 दिन बाद रंग पंचमी के अवसर पर इंदौर में पुरानी परंपरा के तहत गेर निकाली जाती है. बुधवार को 3 किलोमीटर लंबे मार्ग पर गेर निकाली गई. इसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हो रहे हैं. होलकर राजवंश ने इस उत्सवर की शुरुआत की थी. उस समय राजवंश के परिवार के सदस्य घोड़े और बैलगाड़ी से आम लोगों के साथ होली खेलने निकलते थे.

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव खुद गेर में शामिल होने के लिए इंदौर पहुंचे. इंदौर में नगर गेर को देखते हुए शहर के विभिन्न मार्गो को प्रतिबंधित किया गया. इनमें राजवाड़ा के आसपास के मार्ग प्रमुख रूप से शामिल हैं.

सीसीटीवी कैमरे से कलेक्टर कर रहे हैं मॉनिटरिंग
इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि नगर गेर को लेकर सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं. रंग पंचमी की व्यवस्था में 1000 से ज्यादा पुलिसकर्मी और अधिकारियों को तैनात किया गया है. इसके अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे से मॉनिटरिंग की जा रही है. उन्होंने कहा कि वे खुद कैमरा से पूरे गेर मार्ग पर नजर रख रहे हैं.

गेर में देशभक्ति का रंग भी दिखा
गेर में शामिल होने वाले लोग अलग-अलग सजावट के माध्यम से लोगों का आकर्षण और इस तरफ खींच लेते हैं. कलेक्टर आशीष सिंह के मुताबिक गेर में चार लाख से ज्यादा लोगों के शामिल होने की संभावना है. गेर में लोग तिरंगा लेकर भी निकल रहे हैं. रंग पंचमी पर इंदौर में देशभक्ति का रंग भी देखने को मिल रहा है.

About Manish Shukla

Check Also

संभल में आक्रांताओं के नाम पर मेले आयोजन करने को लेकर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के महासचिव डॉ. अरविंद राजभर ने विरोध जता कहा वीर योद्धाओं के लिए मेले का आयोजन करें.

Sambhal: संभल में नेजा मेले को लेकर छिड़े विवाद के बीच सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *