Breaking News

इंदौर जिले: अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक ने प्रेमिका से परेशान होकर आत्महत्या कर ली, युवक ने मरने से पहले एक सुसाइड नोट भी छोड़ा

इंदौर जिले के अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक ने प्रेमिका से परेशान होकर आत्महत्या कर ली. युवक ने मरने से पहले एक सुसाइड नोट भी छोड़ा, जिसमें तमाम तरह की बातों का जिक्र किया है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर इस आत्महत्या की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. मृतक युवक ने सुसाइड नोट में अपनी प्रेमिका के भाई पर परेशान करने का आरोप लगाया.

ट्रेन के नीचे आकर आत्महत्या का यह पूरा मामला अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र का है. इसी इलाके के रहने वाले रितिक ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. वहीं जीवन लीला समाप्त करने से पहले उसने एक सुसाइड नोट छोड़ा, जिसमें उसने लिखा कि मैंने कृतिका को फोन इसलिए किया था, क्योंकि मैं उसके मुंह से सुनना चाहता था कि उसने मेरा झूठा नाम क्यों लिया. मेरे घरवालों को मालूम नहीं था कि कृतिका मुझे मरने की धमकी देती थी. इसलिए सबको बताना पड़ा कि मेरा और कृतिका का अफेयर चल रहा.

मृतक ने छोड़ा सुसाइड नोट

इसी के साथ दूसरे पन्ने पर मृतक ने यह भी लिखा कि मां तू टेंशन मत करना. मेरे पास और कोई रास्ता नहीं है. मैंने मोबाइल में वीडियो बना दिया है और वीडियो रिसेंटली में रखा है. कृतिका ने जब मुझे बुलाया था, उसकी रिकॉर्डिंग विक्की के फोन पर भेज दी है. वहीं, आगे मृतक भावुकता से लिखता है कि अब मैं चलता हूं और तू अच्छे से रहना मां और पापा को हिम्मत देना. मेरी आत्महत्या के लिए जिम्मेदार लोगों को सजा दिलाना.

कृतिका मेरी मौत की जिम्मेदार

साथ ही मृतक ने सुसाइड नोट में यह भी लिखा कि मेरी एक्टिवा ब्रिज के नीचे खड़ी है. आगे मृतक ने सुसाइड नोट में लिखा कि मेरा नाम रितिक है. मेरी मौत की जिम्मेदार कृतिका राठौर, उसका भाई शुभम राठौड़ और निखिल राठौर हैं. कृतिका और मेरा चक्कर एक साल से चल रहा था. इस बात की जानकारी उसके घरवालों को लग गई, जिसके बाद कृतिका घर से भाग कर मेरे से शादी करना चाहती थी, लेकिन वह कोई भी डॉक्यूमेंट साथ नहीं लाई थी, जिसकी मदद से वह दोनों कोर्ट में शादी कर सकें.

MP: 'हमारी कोई नहीं सुनेगा, क्योंकि हम लड़के हैं'... गर्लफ्रेंड ने किया बदनाम तो सुसाइड नोट लिख दे दी जान

प्रेमिका ने किया ब्लैकमेल

आगे रितिक ने सुसाइड नोट में लिखा कि कृतिका के साथ कुछ भी गलत नहीं किया. बस बचाव के लिए झूठ बोल दिया था कि मैं उसे डाराता था, लेकिन मैंने आजतक उसे डराया नहीं और न ही कभी परेशान किया. मैं उसकी सभी जरूरत को पूरे करने की कोशिश करता था. मैं कृतिका को खाने की चीजों से लेकर कॉलेज छोड़ने से लेकर लाने तक का ख्याल रखता था. मैंने कृतिका को जरूरत की सभी चीजें लाकर दीं, लेकिन उसने मुझे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया था.

गुंडों ने छीना रितिक का मोबाइल

कृतिका की जरूरत को पूरा करने के सारे सबूत मेरे मोबाइल पर थे. अपनी बहन को बदनामी से बचाने के लिए कृतिका का भाई शुभम 15 से 20 गुंडों के साथ आया और जबरन मेरा मोबाइल फोन ले गया. बिना सबूत के मेरी बता कोई नहीं मानेगा, क्योंकि हम लड़के हैं. हमारी कोई नहीं सुनेगा, लड़की अगर झूठ भी बोलेगी तो सब मान जाएंगे. आगे रितिक ने लिखा कि मैं इसलिए मरने जा रहा हूं.

आरोपियों पर की जाए सख्त कार्रवाई

मेरे घर वाले निर्दोष हैं. उन्हें सुरक्षा दो , क्योंकि उसका भाई रोज रात 10:00 बजे आता है, जिसके बाद वह मेरे घरवालों को डराता है. खुद की बहन को वह नहीं समझता है कि ऐसा क्यों किया? मेरा पुलिस से हाथ जोड़कर निवेदन है कि कृतिका और उसके सभी भाइयों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए, जिससे मुझे न्याय मिल सके. अन्नपूर्णा थाना के TI से मेरा निवेदन है कृतिका राठौर को सजा मिले, ताकि मेरी तरह कोई भी लड़का ऐसा काम नहीं करे.

पुलिस ने शुरू की जांच-पड़ताल

वहीं, आगे सुसाइड नोट में रितिक ने लिखा कि धन्यवाद, आई लव यू मेरी जान. मिस यू कृतिका. आत्महत्या की घटना की जानकारी लगते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी. पुलिस को मृतक का एक वीडियो भी मिला है, जिसकी जांच पुलिस कर रही है.

About Manish Shukla

Check Also

गणपति पूजा के दौरान सीजेआई के आवास पर पीएम मोदी के जाने पर एक बार फिर सीजेआई ने बयान दिया कहा है कि इसमें कुछ भी गलत नहीं है क्योंकि सामाजिक स्तर पर न्यायपालिका और कार्यपालिका…

नई दिल्ली: सीजेआई डी. वाई. चंद्रचूड़ ने एक बार फिर गणपति पूजन पर पीएम मोदी के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *