Breaking News

भारत की सरकारी टेलिकॉम कंपनी बीएसएनएल लगातार सुर्खियों में, BSNL ने अब टेलिविजन की दुनिया में भी एंट्री कर BSNL Live TV ऐप को लॉन्च कर दिया

भारत की सरकारी टेलिकॉम कंपनी बीएसएनएल लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। कंपनी अपने यूजर्स की सहूलियत के लिए तेजी से अपने नेटवर्क में सुधार कर रही है। जियो, एयरटेल और वीआई ने भले ही अपने रिचार्ज प्लान्स महंगे कर दिए हों लेकिन बीएसएनएल अभी भी पुराने दाम में ही रिचार्ज प्लान्स ऑफर कर रहा है।  BSNL ने अब अपने ग्राहकों को एक और बड़ी सुविधा दे दी है।

दरअसल BSNL ने अब टेलिकॉम के बाद एक नई दुनिया में कदम रख दिया है। कंपनी ने अपने BSNL Live TV ऐप को लॉन्च कर दिया है। फिलहला अभी यह ऐप सिर्फ एंड्रॉयड यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा। आप इस ऐप्लिकेशन को Google Play Store से डाउनलोड कर सकते हैं। फिलहाल अभी इसके फीचर्स के बारे में खुलासा नहीं हुआ है।

यूजर्स को मिलेगी कई सुविधा

एक मीडिया रिपोर्ट की तरफ से हुए खुलासे से पता चला है कि इस ऐप को WeConnect ने पब्लिश किया है। BSNL Live TV ऐप अपने ग्राहकों को सिंगल CPE के जरिए इंटरनेट, Cable TV और लैंडलाइन टेलीफोन सर्विसेज की सुविधा देता है। इस पूरे सिस्टम को एक एंड्रॉयड बेस्ड सिस्टम के जरिए ऑपरेट किया जाता है।

आपको बता दें कि इससे पहले बीएसएनएल ने इस साल फरवरी महीने में इंटरनेट प्रोटोकॉल टेलिविजन सर्विस को फाइबर के जरिए लॉन्च किया था। कंपनी ने यूजर्स को महंगाई से बचाने कि लिए इसका प्राइस काफी कम रखा है। इस सर्विस को आप सिर्फ 130 रुपये प्रति माह की दर से ले सकते हैं। बता दें कि एंड्रॉयड TVs सर्विस के लिए सेट-टॉप बॉक्स की भी जरूरत नहीं पड़ती है।

4G और 5G नेटवर्क पर चल रहा काम

आपको बता दें कि जब से निजी कंपनियों ने अपने रिचार्ज प्लान्स महंगे किए हैं तब से यूजर्स सस्ते प्लान्स के लिए BSNL का रुख कर रहे हैं। पिछले एक दो महीने में कई लाख लोग BSNL में शिफ्ट हो चुके हैं। प्राइवेट कंपनियों को कड़ी टक्कर देने के लिए बीएसएनएल एक तरफ सस्ते प्लान्स ऑफर कर रहा है वहीं दूसरी तरफ कंपनी 4G और 5G नेटवर्क पर भी काम कर रही है। बीएसएनएल 4G नेटवर्क के 15000 से ज्यादा टॉवर्स इंस्टाल कर लिए हैं। कंपनी की मानें इन टॉवर्स को ऐसे तैयार किया गया है जिससे इन्हें आसानी से 5G में बदला जा सकता है।

About Manish Shukla

Check Also

गणपति पूजा के दौरान सीजेआई के आवास पर पीएम मोदी के जाने पर एक बार फिर सीजेआई ने बयान दिया कहा है कि इसमें कुछ भी गलत नहीं है क्योंकि सामाजिक स्तर पर न्यायपालिका और कार्यपालिका…

नई दिल्ली: सीजेआई डी. वाई. चंद्रचूड़ ने एक बार फिर गणपति पूजन पर पीएम मोदी के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *