Breaking News

भारतीय रेलवे ने बिहार के यात्रियों के लिए 8 से 22 नवंबर तक स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया

पटना: छठ महापर्व के अवसर पर जो यात्री अपने घर त्योहार मनाने आए हैं उन यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पूर्व मध्य रेलवे ने 8 नवंबर से 22 नवंबर तक 446 स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है। बता दें कि पिछले साल की तुलना में इस बार 77 स्पेशल ट्रेनें अधिक चलाई जाएंगी, जिससे लोगों को परेशानी से राहत मिले। इसके साथ ही यात्रियों की सुरक्षा के लिए स्टेशनों पर सीसीटीवी कैमरे से चौबीसों घंटे निगरानी की व्यवस्था भी की गई है।

रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष ने की बैठक

रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी सतीश कुमार ने मंगलवार को विडियो कांफ्रेंसिंग द्वारा छठ महापर्व को लेकर यात्रियों की सुविधा एवं सुरक्षा सहित अन्य तैयारियों की समीक्षा की। समीक्षा बैठक में पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह एवं प्रमुख विभागाध्यक्ष भी शामिल हुए। समीक्षा बैठक में अध्यक्ष ने बताया कि आठ नवंबर से 22 नवंबर तक इस वर्ष लंबी दूरी की 446 स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा। बता दें कि पिछले वर्ष इसी अवधि में 369 स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया गया था।

इन ट्रेनों का किया जाएगा परिचालन

आठ नवंबर को बरौनी, दरभंगा, दानापुर, गया, जयनगर, मुजफ्फरपुर, पटना, रक्सौल, सहरसा, समस्तीपुर एवं अन्य स्टेशनों से 35 स्पेशल ट्रेनें देश के विभिन्न महत्वपूर्ण स्टेशनों के लिए चलाई जाएंगी। इसके अलावा पटना, दानापुर, राजेंद्र नगर टर्मिनल, सहरसा, मुजफ्फरपुर, दरभंगा सहित अन्य प्रमुख स्टेशनों पर यात्रियों के लिए होल्डिंग एरिया बनाया गया है। साथ ही ट्रेन के आवागमन की जानकारी सहज उपलब्ध हो सके इसके लिए स्टेशनों पर निरंतर उद्घोषणा की जा रही है।

About admin

admin

Check Also

दिल्ली: आज से महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजनाओं के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, AAP के कार्यकर्ता लोगों के घर-घर जाकर रजिस्ट्रेशन करेंगे, किन महिलाओं को मिलेंगे हर महीने 2100 रुपये, आज से कैसे होंगे रजिस्ट्रेशन

दिल्ली में ‘महिला सम्मान योजना’ के लिए आज से रजिस्ट्रेशन शुरू हो रहे हैं. इस …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *