Breaking News

INDIAN RAILWAY: आज हम आपको बताएंगे कि भारतीय रेलवे में कौन-कौन से पद होते हैं, कितनी केटेगरी होती हैं, और हर केटेगरी का वेतन कितना होता है? जानने के लिए पढ़े

भारतीय रेल की शुरुआत 16 अप्रैल 1853 को हुई थी. हर दिन करोड़ों लोग इसमें यात्रा करते हैं. भारतीय रेलवे एशिया का सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है और एक ही प्रबंधन के अंतर्गत चलने वाला दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क भी है. क्या आप जानते हैं कि भारतीय रेल की वेबसाइट पर हर मिनट 12 लाख से ज्यादा हिट आते हैं? यह दुनिया में सबसे ज्यादा नौकरियां देने वाले संगठनों में से एक है. आइए आज हम आपको बताएंगे  कि भारतीय रेलवे में कौन-कौन से पद होते हैं, कितनी केटेगरी (श्रेणियां) होती हैं, और हर केटेगरी का वेतन कितना होता है.

भारतीय रेलवे में नौकरी की केटेगरी

रेलवे में काम करने के लिए अलग-अलग केटेगरी होती हैं: A, B, C और D. रेलवे के सभी पदों को इन केटेगरी में बांटा गया है. आइए इन केटेगरी के बारे में जानें:

ग्रुप A केटेगरी: ग्रुप A केटेगरी के पदों को अधिकारी (ऑफिसर) श्रेणी में रखा जाता है. इसमें ज्यादातर भर्तियां सिविल सर्विस (Civil Service) के माध्यम से होती हैं. इस केटेगरी के अन्य पदों पर इंजीनियरिंग सर्विस एग्जाम (Engineering Service Exam) और कंबाइंड मेडिकल एग्जाम (Combined Medical Exam) के माध्यम से भर्ती होती है.

  1. सिविल सर्विस एग्जाम से भरे जाने वाले ग्रुप A के पद:
  • भारतीय रेलवे यातायात सेवा (Indian Railway Traffic Service)
  • भारतीय रेलवे लेखा सेवा (Indian Railway Accounts Service)
  • भारतीय रेलवे कर्मचारी सेवा (Indian Railway Personnel Service)
  • रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) (Railway Protection Force)
  1. कंबाइंड इंजीनियरिंग सर्विस परीक्षा से भरे जाने वाले ग्रुप A के पद:
  • भारतीय रेलवे सेवा इंजीनियर्स (Indian Railway Service of Engineers)
  • भारतीय रेलवे स्टोर सेवा (Indian Railway Stores Service)
  • मैकेनिकल इंजीनियर्स की भारतीय रेल सेवा (Indian Railway Service of Mechanical Engineers)
  • विद्युत इंजीनियरों की भारतीय रेल सेवा (Indian Railway Service of Electrical Engineers)
  • सिग्नल इंजीनियर्स की रेलवे सेवा (Railway Service of Signal Engineers)

भारतीय रेलवे सेवा के मैकेनिकल इंजीनियर्स की भर्ती UPSC स्पेशल क्लास रेलवे अप्रेंटिस परीक्षा के माध्यम से भी की जाती है.

ग्रुप B केटेगरी: ग्रुप B के अधिकारियों को ग्रुप C से प्रमोशन (पदोन्नति) के द्वारा भर्ती किया जाता है. रेलवे में ग्रुप B के पद भी अधिकारी श्रेणी के होते हैं. कुछ पदों पर UPSC के माध्यम से चयन होता है और बाकी प्रमोशन से भरे जाते हैं. भारतीय रेलवे में ग्रुप A और ग्रुप B के पद राजपत्रित (Gazetted) होते हैं.

ग्रुप C केटेगरी: ग्रुप C की भर्ती रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) द्वारा की जाती है, जो रेलवे भर्ती नियंत्रण बोर्ड (RRCB) के अधीन काम करते हैं. ये रेलवे भर्ती बोर्ड जोनल रेलवे और उत्पादन इकाइयों के लिए मुख्य भर्ती एजेंसियां हैं. इसमें तकनीकी और गैर-तकनीकी दोनों तरह के परीक्षाओं के माध्यम से ग्रुप C के विभिन्न पदों के लिए आवेदन किया जाता है.

ग्रुप C तकनीकी सेवाओं (Technical) में शामिल हैं:

  • सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग
  • सिग्नल और संचार विभाग आदि

गैर-तकनीकी सेवाओं (Non-Technical) में शामिल हैं:

  • क्लर्क, सहायक स्टेशन मास्टर, टिकट कलेक्टर आदि

चुने गए उम्मीदवारों को क्षेत्रीय रेलवे के लिए सिफारिश की जाती है और अस्थायी नियुक्ति जोनल रेलवे के मुख्यालय से होती है.

ग्रुप C में यह पद होते हैं: सहायक स्टेशन मास्टर, गार्ड, क्लर्क, टिकट कलेक्टर, ट्रैफिक अप्रेंटिस, स्टेनोग्राफर आदि. इन पदों को अधीनस्थ पद (सबऑर्डिनेट पोस्ट) भी कहा जाता है.

ग्रुप D केटेगरी: ग्रुप D की भर्ती विभागीय स्तर पर की जाती है. इसे क्षेत्रीय रेलवे के मुख्यालय द्वारा भी किया जा सकता है.

ग्रुप D के अंतर्गत आने वाले पद: गेटमैन, हेल्पर, खलासी, ट्रॉलीमैन, ट्रैकमैन, अस्पताल अटेंडेंट, पॉइंटमैन, सहायक पॉइंटमैन, पोर्टर. भारतीय रेलवे में ग्रुप C और ग्रुप D के पद अराजपत्रित (non-Gazetted) होते हैं.

भारतीय रेलवे में वेतन और पदों की जानकारी

भारतीय रेलवे में कर्मचारियों को चार ग्रुप में बांटा गया है, जिनका वेतन और पद अलग-अलग होते हैं:

  • ग्रुप A में मैनेजर और जनरल मैनेजर जैसे उच्च पद होते हैं, जिनका वेतन रुपये 8700 से रुपये 10,000 तक होता है.
  • ग्रुप B में चीफ गार्ड मास्टर, स्टेशन सुपरवाइजर जैसे कर्मचारी आते हैं, जिनका वेतन रुपये 4800 से रुपये 7600 तक होता है.
  • ग्रुप C में जूनियर इंजीनियर, लोको पायलट, ट्रेन टिकट परीक्षक, आरक्षण सहायक और टिकटिंग क्लर्क जैसे कर्मचारी शामिल होते हैं, जिनका वेतन रुपये 2000 से रुपये 4600 तक होता है.
  • ग्रुप D में ट्रैकमैन, हेल्पर और अन्य सहायक कर्मचारी आते हैं, जिनका वेतन रुपये 1800 से रुपये 1900 के बीच होता है.

मिलते हैं ये लाभ 

भारतीय रेलवे में नौकरी करना न केवल सम्मानजनक है बल्कि आर्थिक रूप से भी लाभदायक है. हर केटेगरी का अपना महत्व है और वेतन संरचना भी पद के अनुसार निर्धारित की गई है. सरकारी नौकरी होने के कारण इसमें वेतन के अलावा कई अन्य सुविधाएं और भत्ते भी मिलते हैं, जैसे कि मेडिकल सुविधा, आवास भत्ता, और रेलवे में मुफ्त यात्रा का पास. साथ ही, समय के साथ वेतन में वृद्धि और प्रमोशन के अवसर भी मिलते हैं, जिससे कर्मचारियों का करियर विकास होता रहता है. इसलिए भारतीय रेलवे में नौकरी युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय है और हर साल लाखों उम्मीदवार इसकी परीक्षाओं में शामिल होते हैं.

About Manish Shukla

Check Also

CM Rekha Gupta: मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने राष्ट्रीय ध्वज और महापुरुषों की प्रतिमाओं के सम्मानजनक रखरखाव के लिए 30 दिनों के भीतर अनुपालन रिपोर्ट जमा करने का आदेश दिए

Delhi: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने राजधानी में लगे राष्ट्रीय ध्वज और देश के महापुरुषों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *