Indian Railway:-मध्य रेलवे के भुसावल मंडल के अंतर्गत खंडवा स्टेशन के यार्ड में नॉन इंटरलॉकिंग के काम के कारण प्रयागराज-मुंबई रूट की कुल 59 ट्रेनों को विभिन्न तारीखों में रद्द किया गया है.
यह निरस्तीकरण 14 जुलाई से 23 जुलाई तक लागू रहेगा. इस दौरान कई प्रमुख ट्रेनों की सेवाएं प्रभावित रहेंगी, जिससे यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ेगा. यात्रियों को यात्रा योजना में बदलाव की सलाह दी जाती है. बता दें कि रेलवे ने यात्रियों से कहा है कि वे स्टेशन जाने से पहले सूची की जांच कर लें ताकि उन्हें किसी परेशानी का सामना न करना पड़े.
मुख्य ट्रेनें जो रद्द रहेंगी
वाराणसी-लोकमान्य तिलक (12168)
16 से 23 जुलाई तक
एलटीटी-वाराणसी (12167)
14 से 21 जुलाई तक
गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस (15065)
14 जुलाई को
पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस (15066)
15 जुलाई को
पटना जं.-छत्रपति शिवाजी टर्मिनल (82355)
14 व 17 जुलाई को
सीएसटी-पटना जं. (82356)
16 व 19 जुलाई को
पुणे-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस (05290)
15 जुलाई को
दादर-गोरखपुर एक्सप्रेस (01027)
14, 16 व 18 जुलाई को
मुजफ्फरपुर-पुणे एक्सप्रेस (05289)
13 जुलाई को
कालका-साईनगर शिरडी एक्सप्रेस (22456)
14 जुलाई को
रक्सौल-एलटीटी एक्सप्रेस (15547)
15 जुलाई को
एलटीटी-रक्सौल एक्सप्रेस (15548)
17 जुलाई को
अतिरिक्त ट्रेनें जो निरस्त रहेंगी
साईनगर शिरडी-कालका (22455)
16 जुलाई को
गोरखपुर-पनवेल (15065)
15, 18 जुलाई को
पनवेल-गोरखपुर (15066)
16, 17 व 19 जुलाई को
दादर-बलिया एक्सप्रेस (01025)
15, 17 व 19 जुलाई को
बलिया-दादर एक्सप्रेस (01026)
17, 19 जुलाई को
दादर-गोरखपुर (01027)
16 जुलाई को
एलटीटी-रक्सौल (15548)
17 जुलाई को
गोरखपुर-पनवेल (15065)
16 जुलाई को
पनवेल-गोरखपुर (15066)
17 जुलाई को
गोरखपुर-दादर एक्सप्रेस (01028)
16, 18 जुलाई को
गोरखपुर-बांद्रा (15067)
17 जुलाई को
कानपुर की 13 ट्रेनें भी प्रभावित
खंडवा यार्ड के नॉन-इंटरलॉकिंग काम के कारण कानपुर से गुजरने वाली 13 ट्रेनों को भी निरस्त किया गया है. इन ट्रेनों में पहले से रिजर्वेशन कर चुके यात्रियों को उनके ऑनलाइन टिकटों का रिफंड स्वतः मिल जाएगा. काउंटर टिकट वाले यात्रियों को अपने टिकट का पूरा रिफंड पाने के लिए स्टेशन जाना होगा.
प्रभावित ट्रेनें
बनारस-एलटीटी एक्सप्रेस (12168)
16 से 23 जुलाई तक
एलटीटी-बनारस एक्सप्रेस (12167)
14 से 21 जुलाई तक
गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस (15065)
14, 18, 20, 21 जुलाई को
पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस (15066)
15, 19, 21, 22 जुलाई को
पटना-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल एक्सप्रेस (82355)
14, 17, 21 जुलाई को
छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल-पटना एक्सप्रेस (82356)
16, 19, 23 जुलाई को
पुणे-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस (05290)
15, 22 जुलाई को
मुजफ्फरपुर-पुणे (05289)
23 जुलाई को
गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस (15065)
15, 16 जुलाई को
पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस (15066)
16, 17, 20 जुलाई को
गोरखपुर-बांद्रा ट. एक्सप्रेस (15067)
17 जुलाई को
लोक मान्य तिलक-गोरखपुर स्पेशल (05326)
19 जुलाई को
छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल-पटना जं. एक्सप्रेस (82356)
19 जुलाई को
यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी यात्रा की योजना बनाते समय इन निरस्तीकरणों को ध्यान में रखें रेलवे की वेबसाइट या अपने नजदीकी स्टेशन से जानकारी प्राप्त करें.
